सुपौल: दवा व्यापारी को बदमाश ने मारी गोली, हालत गंभीर
सुपौल। बिहार के सुपौल जिले के सदर थाना क्षेत्र के सुखपुर में रविवार सुबह बदमाश ने एक दवा व्यापारी को गोली मार दी। गोली उनके सीने में लगी, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के कारण उन्हें निजी क्लिनिक में रेफर किया गया। घटना सुबह करीब 8 बजे की है, जब सुखपुर वार्ड 13 के अरविंद उर्फ पप्पू सिंह अपनी दुकान खोलने घर से निकले थे। उसी दौरान गांव का ही एक युवक रंजीत उर्फ टिंकू वहां आया और अचानक गोली चला दी। गोली लगते ही पप्पू सिंह जमीन पर गिर पड़े और आरोपी मौके से फरार हो गया।
व्यापारियों में दहशत, पहले भी हमला कर चुका था आरोपी
दवा व्यापारी के बेटे बंटी सिंह ने बताया कि उनके पिता सुबह दुकान खोलने आए थे, तभी रंजीत उर्फ टिंकू ने आकर गोली मार दी। वहीं, उनके बहनोई मनोज सिंह ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले भी टिंकू ने पप्पू सिंह पर हमला किया था और उनकी बाइक जला दी थी। उस समय स्थानीय पंचायती कर मामला रफा-दफा कर दिया गया था।
गांव में चर्चा – नशे के कारोबार का विरोध करने की मिली सजा
घटना के बाद सुखपुर इलाके में दहशत फैल गई है। ग्रामीणों का कहना है कि पप्पू सिंह इलाके में नशे के कारोबार का विरोध करते थे, जो आरोपी को पसंद नहीं था। इसी रंजिश में उसने व्यापारी को गोली मार दी। लोगों ने बताया कि इलाके में नशे का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है, लेकिन पुलिस इस पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है।
पुलिस जांच में जुटी
फिलहाल, परिजनों की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
About The Author
