नीतीश कुमार की सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन: मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
औरंगाबाद। बिहार की राजनीति में एक बार फिर उबाल आ गया है। गुरुवार को औरंगाबाद में युवा कांग्रेस ने नीतीश कुमार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला फूंका। यह प्रदर्शन रमेश चौक पर आयोजित किया गया था, जिसका नेतृत्व युवा कांग्रेस के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने किया। धर्मेंद्र कुमार ने अपनी जोरदार भाषण में राज्य सरकार की नीतियों और कार्रवाइयों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने विधानसभा के घेराव के दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर बर्बर लाठीचार्ज करवाया, जोकि युवाओं की आवाज को दबाने का प्रयास था। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार की नीतियां पूरी तरह से युवाओं के खिलाफ हैं और इसे युवा कांग्रेस कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। धर्मेंद्र ने कहा कि 2024 का बजट पूरी तरह से युवा विरोधी है और डबल इंजन की सरकार ने हर साल दो करोड़ युवाओं को नौकरी देने का जो वादा किया था, वह झूठा साबित हुआ है। तीसरी बार सत्ता में आने के बाद भी नरेंद्र मोदी सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया है। उन्होंने महंगाई को लेकर भी सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि आज गरीब और मध्यम वर्ग महंगाई की मार झेल रहा है। प्रदर्शन में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह उर्फ पप्पू सिंह, युवा कांग्रेस के विधानस़भा अध्यक्ष पिंटू सिंह, प्रदीप सिंह, एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष भीम चौहान, शैलू दुबे, अख्तर, टिंकू सिंह, रामपुकार ओझा, भूलन सिंह, बूटन कुमार, रौशन कुमार, अरविंद कुमार, गोविंद कुमार शत्रुध्न राम, बबुआ सिंह, मनोज पांडेय, श्यामबलि पासवान एवं रवि कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे। इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से युवा कांग्रेस ने यह संदेश दिया कि वह युवाओं के हक और अधिकारों की लड़ाई के लिए सड़कों पर संघर्ष जारी रखेगी। प्रदर्शनकारियों का मानना है कि नीतीश सरकार अपनी विफलताओं को छुपाने के लिए लाठीचार्ज जैसे अत्याचार कर रही है, जोकि लोकतंत्र के लिए खतरा है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने अपने रुख में बदलाव नहीं किया तो आने वाले समय में और भी उग्र प्रदर्शन किए जाएंगे।
About The Author
