9 अप्रैल को गया आएंगे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जनसभा को करेंगे संबोधित
गया। गया जिले के गुरारू प्रखंड में देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 9 अप्रैल को हुंकार भरेंगे और अपने प्रत्याशी के लिए जीत का भी दावा करेंगे। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केंद्र की सरकार की ओर से दी गई सुविधाओं एवं तरक्की के लिए किए गए अथक प्रयासों के बारे में विस्तार से बताएंगे। गृह मंत्री अमित शाह की सभा में औरंगाबाद प्रत्याशी और जिला के तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। लोकसभा चुनाव प्रचार के क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार में 40 पार और देस में चार सौ पार के लक्ष्य को लेकर 9 अप्रैल को गया जिले के टिकारी अनुमंडल अंतर्गत गुरारू पहुंच रहे हैं।अमित शाह गया जिले के गुरारू प्रखंड में एक स्थान पर एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी सुशील सिंह के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। मगध की धरती पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की पहली सभा है। इसकी जानकारी संतोष ठाकुर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ने दिया है। उन्होंने बताया 9 अप्रैल 24 रविवार के दिन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह का आगमन गया जिले के गुरारू प्रखंड में 11 बजे दिन में होने जा रहा है। जिसे लेकर भाजपा नेता शंभू नाथ केसरी ने आम जनों से अपील की है।
About The Author
