प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर औरंगाबाद जिला प्रशासन ने जारी की सूचना

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर औरंगाबाद जिला प्रशासन ने जारी की सूचना

 औरंगाबाद| औरंगाबाद जिला प्रशासन ने आगामी दो मार्च को औरंगाबाद के रतनुआ में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम को लेकर अहम् सूचना जारी की है|  प्रशासन ने कहा है कि दो मार्च यानी कार्यक्रम के दिन सुबह 9:00 से शाम 6:00 बजे तक औरंगाबाद में एनएच–2 पर बड़े ट्रेलर, केमिकल, इंडस्ट्रियल कंटेनर, पेट्रोल-डीजल भरे ट्रक, ट्रैक्टर, भारी मालवाहक आदि वाहनों के आवागमन पर पूरी सख्ती से रोक रहेगी। अग्निशमन वाहन, एंबुलेंस आदि आपातकालीन वाहन पर रोक नहीं रहेगा। यदि किसी को वीवीआईपी मोमेंट से संबंधित कोई सूचना देनी हो तो औरंगाबाद पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 06186291016 पर सूचना दे सकते हैं| जिला प्रशासन ने सभी आम जनता से अनुरोध किया है कि अपने साथ कार्यक्रम स्थल पर वे केवल मोबाइल फोन लेकर आ आयें| इसके अलावा किसी कोई भी अन्य सामग्री नहीं लाएं। जिला प्रशासन के द्वारा दिए गए नियमों का पालन अवश्य करने का आदेश दिया गया।

Views: 0
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433