औरंगाबाद डीएम श्रीकांत शास्त्री ने जनता दरबार में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, त्वरित कार्रवाई के निर्देश

औरंगाबाद डीएम श्रीकांत शास्त्री ने जनता दरबार में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, त्वरित कार्रवाई के निर्देश

औरंगाबाद। औरंगाबाद जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान के लिए त्वरित निर्देश दिए। इस दौरान कुल 9 ग्रामीण अपनी शिकायतों को लेकर दरबार में पहुंचे। डीएम ने सभी शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को मामले का शीघ्र निष्पादन करने का आदेश दिया।

प्रमुख शिकायतें और निर्देश:

1. कुंदन कुमार सिंह, पैक्स सदस्य, देव:
कुंदन कुमार ने देव पैक्स द्वारा क्रय किए गए धान का निर्धारित मूल्य न मिलने की शिकायत की। डीएम ने इसे प्राथमिकता से सुलझाने के निर्देश दिए।


2. नंद किशोर मेहता, पूर्व युवा मोर्चा, देव नगर पंचायत:
नंद किशोर ने देव प्रखंड के चन्तुर विगहा में नदी पर पुल निर्माण की मांग उठाई। डीएम ने इस मामले को संबंधित विभाग को भेजते हुए शीघ्र कार्यवाही के निर्देश दिए।


3. बनारसी यादव, ग्राम-एरकी कला, थाना-मदनपुर:
बनारसी यादव ने ऐरकी कला, मदनपुर में स्थित पईन (छोटी नहर) की सफाई कराने का मुद्दा उठाया। डीएम ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सफाई अभियान शुरू करने का निर्देश दिया।

 

इसके अलावा अन्य ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी गईं और उनके समाधान के लिए परिवाद पत्र संबंधित विभागों को भेजे गए।

डीएम का संदेश

जिला पदाधिकारी ने कहा कि प्रशासन आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मामलों का निपटारा समयबद्ध तरीके से किया जाए ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके।

Views: 2
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND