मुजफ्फरपुर: फ्लिपकार्ट गोदाम में 9 अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट, विरोध करने पर कर्मचारी की हत्या

मुजफ्फरपुर: फ्लिपकार्ट गोदाम में 9 अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट, विरोध करने पर कर्मचारी की हत्या

मुजफ्फरपुर। मुजफ्फरपुर में रविवार की रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जब तीन बाइकों पर सवार होकर आए 9 अपराधियों ने फ्लिपकार्ट के गोदाम में धावा बोल दिया। हथियार के बल पर 19 कर्मचारियों को बंधक बनाकर 8 मिनट के अंदर 4.95 लाख रुपए लूट लिए। इस दौरान जब अलार्म बजने लगा तो गुस्से में आकर अपराधियों ने कैश काउंटर पर बैठे कर्मचारी को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान और घटना का विवरण

मृतक की पहचान मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौट गांव निवासी 45 वर्षीय प्रभात कुमार मिश्रा के रूप में हुई है। घटना सदर थाना क्षेत्र के खबरा स्थित फ्लिपकार्ट कार्यालय में रात 9 बजे के बाद की है। अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए, लेकिन उनकी एक बाइक घटनास्थल पर ही छूट गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।

अपराधियों ने गोदाम में मचाया उत्पात

गोदाम में घुसते ही अपराधियों ने कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर दिया और उनसे मारपीट की। कई कर्मचारियों को हथियार के बट से घायल कर दिया गया। अपराधियों ने कैश काउंटर में रखे करीब 4.95 लाख रुपए लूट लिए। घटना के दौरान कर्मचारियों ने जब अलार्म बजाया तो गुस्साए अपराधियों ने प्रभात मिश्रा को गोली मार दी और हथियार लहराते हुए फरार हो गए।

FSL टीम और पुलिस ने जुटाए साक्ष्य

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी सुशील कुमार, सिटी एसपी, एसडीपीओ टाऊन 2 विनीता सिन्हा, और सदर थाना प्रभारी अश्मित कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने एफएसएल टीम को बुलाया, जिसने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं।

सीसीटीवी में कैद हुए अपराधी

अपराधियों की गतिविधियां सीसीटीवी में कैद हो गई हैं। फुटेज में उनकी गाड़ियों के नंबर दिखाई दे रहे हैं, हालांकि सभी ने अपने चेहरे ढके हुए थे। एक-दो अपराधियों का चेहरा स्पष्ट दिख रहा है, जिसके आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।

भोजपुरी में कर रहे थे बातचीत

वारदात को अंजाम देने आए अपराधी आपस में भोजपुरी भाषा में बात कर रहे थे। लूटपाट के बाद वे मधौल फोरलेन की ओर भाग निकले। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

गोदाम के स्टाफ ने बताई आपबीती

फ्लिपकार्ट के स्टाफ राजीव कुमार ने बताया कि अपराधी अंदर घुसते ही ग्रुप में बंट गए और हथियार के बल पर सभी को एक कमरे में बंद कर मोबाइल छीन लिए। सभी अपराधियों ने चेहरे ढके हुए थे, जिससे उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है।

पुलिस का बयान

एसएसपी सुशील कुमार ने कहा कि तीन बाइकों पर सवार होकर 9 अपराधी आए थे और पूरे दिन का कैश मिलान हो रहा था, तभी लूटपाट की घटना घटी। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Views: 2
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND