गया: एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

गया: एसटीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

बिहार। एसटीएफ और गया जिला पुलिस को संयुक्त रूप से मिली है, जब इमामगंज थाना क्षेत्र के तिलाठी पहाड़ी के घने जंगल में चलाए गए विशेष अभियान में तीन कुख्यात नक्सलियों को भारी मात्रा में हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई छक्करबंधा इलाके में गोपनीय सूचना के आधार पर की गई, जो पूरी तरह से रणनीतिक ढंग से संचालित की गई थी।इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने पुलिस से लूटी गई तीन एसएलआर राइफलें, एक 3006 सेमी ऑटोमेटिक राइफल और अलग-अलग बोर की कुल 527 जिंदा गोलियां बरामद की हैं। इसके अलावा मौके से एक केन बम, छह डेटोनेटर वायर, एसएलआर की सात मैगजीन और इंसास की दो मैगजीन भी मिली हैं। इन हथियारों के साथ नक्सली साहित्य और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई है।

गिरफ्तार किए गए नक्सलियों की पहचान रूपेश पासवान (कादिरगंज, इमामगंज), उदय कुमार (सोहेल, सलैया) और बबलू कुमार (जगतपुर लकड़ाही, भदवर) के रूप में हुई है। तीनों नक्सली लंबे समय से प्रतिबंधित संगठन की गतिविधियों में शामिल थे और पूर्व जोनल कमांडर विवेक यादव के करीबी सहयोगी थे। गौरतलब है कि विवेक यादव की हत्या 24 फरवरी 2025 को हो चुकी है, लेकिन उसके नेटवर्क को सक्रिय बनाए रखने की कोशिश में ये तीनों नक्सली अब भी क्षेत्र में सक्रिय थे।एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार, इस वर्ष की यह अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। हथियारों की इस बड़ी बरामदगी से नक्सल संगठन को करारा झटका लगा है और इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।एसटीएफ और जिला पुलिस अब गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ कर रही है ताकि उनके नेटवर्क, गुप्त ठिकानों और अन्य सहयोगियों की जानकारी प्राप्त की जा सके। सुरक्षा एजेंसियां इस अभियान को नक्सल विरोधी रणनीति में बड़ी उपलब्धि के रूप में देख रही हैं।

 
 
Views: 4
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 मैं पिछले 7 वर्षों से बिहार और झारखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस दौरान, मैंने पत्रकारिता के हर पहलू को गहराई से समझा है और इस क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। बिहार और झारखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक, और राजनीतिक घटनाओं पर गहरी नजर रखते हुए, मैंने इन दोनों राज्यों के विभिन्न मुद्दों को उजागर करने और लोगों तक सही और प्रामाणिक जानकारी पहुँचाने का प्रयास किया है।पत्रकारिता के इस सफर में, मैंने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन हर बार मैंने उन्हें एक अवसर के रूप में लिया और अपने कार्य को न केवल एक जिम्मेदारी बल्कि एक सेवा के रूप में निभाया है। मेरा लक्ष्य हमेशा से ही यही रहा है कि जनता को सत्य और निष्पक्ष खबरें प्रदान की जाएं, ताकि वे जागरूक और सूचित रहें। मैंने इस दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है, और अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की है। 

Latest News

औरंगाबाद : 27 साल से फरार हार्डकोर नक्सली सुरेंद्र रविदास गिरफ्तार औरंगाबाद : 27 साल से फरार हार्डकोर नक्सली सुरेंद्र रविदास गिरफ्तार
औरंगाबाद।  गोह प्रखंड अंतर्गत बंदेया थाना क्षेत्र के गंगटी गांव निवासी कुख्यात हार्डकोर नक्सली सुरेंद्र रविदास उर्फ ब्रजेश को गया...
औरंगाबाद : डीएम ने की एससीए, एडीपी व डीओसी की योजनाओं की समीक्षा
औरंगाबाद : लू और भीषण गर्मी से निपटने को लेकर समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक
औरंगाबाद : जिले के विभिन्न प्रखंडों में महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने लिया हिस्सा, योजनाओं की दी गई जानकारी
औरंगाबाद : डीएम श्रीकांत शास्त्री ने किया कई विभागों का किया औचक निरीक्षण
औरंगाबाद : डीएम श्रीकांत शास्त्री ने लगाया जनता दरबार, ग्रामीणों की समस्याओं पर दिए त्वरित निष्पादन के निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे की तीन नवनिर्मित रेल लाइनें राष्ट्र को किया समर्पित तथा बिहार को चार नई ट्रेनों की दी सौगात