पटना: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का विवादित बयान — ‘पारिवारिक रंजिश में हत्या अपराध नहीं’, तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा

पटना: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का विवादित बयान — ‘पारिवारिक रंजिश में हत्या अपराध नहीं’, तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा

बिहार  डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक विवादित बयान देकर राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। खगड़िया में जदयू विधायक के भांजे की हत्या पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि अगर कोई हत्या पारिवारिक रंजिश से जुड़ी है, तो वह 'पारिवारिक मामला' है, न कि 'अपराध'। यह बयान तब आया जब पत्रकारों ने उनसे खगड़िया की हालिया हत्या पर सवाल किया।डिप्टी सीएम ने पत्रकारों से बातचीत में कहा – “यही तो मूर्खता है। किसी के पारिवारिक झगड़े में कोई हत्या हो गई है, तो वह पारिवारिक हत्या है। यह परिवार का मामला है। जितने लोग इसमें शामिल थे, पुलिस ने या तो एनकाउंटर किया या चुन-चुनकर गिरफ्तार करने का काम किया है।”

खगड़िया में जदयू विधायक के भांजे की हत्या

यह बयान उस घटना के संदर्भ में आया जिसमें खगड़िया जिले के बेलदौर से जदयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के भांजे कौशल सिंह की हत्या हो गई। घटना बुधवार शाम की है। बताया जा रहा है कि कौशल सिंह अपनी पत्नी के साथ बाइक से गोदाम गए थे, जो कैथी और जयप्रभा नगर के बीच स्थित है। इसी दौरान उनके ही भतीजे ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गया।गोली कौशल सिंह की कनपटी में लगी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कौशल सिंह जदयू के जिला महासचिव भी थे।एसपी राकेश कुमार ने जानकारी दी कि घटना घरेलू विवाद की वजह से हुई है। आरोपी भतीजे की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। सिर में दो गोली लगने के निशान मिले हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के पीछे की असली वजह स्पष्ट हो पाएगी।

तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

इस पूरे मामले के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर फिर से सवाल उठाए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा –
“अपराधियों की सरकार, अपराधियों के लिए। चंद दिनों में सैकड़ों हत्याएं हो गईं, लेकिन मुख्यमंत्री की चुप्पी नहीं टूट रही।”तेजस्वी ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा – “जब गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री के पास है, तो फिर राज्य को चला कौन रहा है?” गुरुवार को उन्होंने X पर हत्या के ताज़ा आंकड़े पोस्ट कर फिर से नीतीश सरकार को घेरा।

सियासी तकरार तेज, महागठबंधन का चेहरा बनने की तैयारी में तेजस्वी

इसी बीच, तेजस्वी यादव ने खुद को महागठबंधन का मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है। उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें एक मौका दे, तो वे माई-बहिन योजना लेकर आएंगे। इस योजना के तहत गरीब परिवार की हर महिला को ढाई हजार रुपये महीना दिया जाएगा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹1500 किया जाएगा और 200 यूनिट तक बिजली माफ की जाएगी।तेजस्वी ने कहा – “मेरी उम्र भले ही कच्ची हो, लेकिन जुबान का पक्का हूं। पांच साल मौका देकर देखिए।”निष्कर्ष: जहां एक ओर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की टिप्पणी को लेकर सरकार की आलोचना हो रही है, वहीं विपक्षी दल तेजस्वी यादव इस मुद्दे को लेकर जनता के बीच सरकार की नाकामी उजागर करने में जुटे हैं। पारिवारिक विवाद में हुई हत्या को "अपराध नहीं" कहना प्रशासनिक सोच पर बड़ा सवाल खड़ा करता है।

 
Views: 3
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 मैं पिछले 7 वर्षों से बिहार और झारखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस दौरान, मैंने पत्रकारिता के हर पहलू को गहराई से समझा है और इस क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। बिहार और झारखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक, और राजनीतिक घटनाओं पर गहरी नजर रखते हुए, मैंने इन दोनों राज्यों के विभिन्न मुद्दों को उजागर करने और लोगों तक सही और प्रामाणिक जानकारी पहुँचाने का प्रयास किया है।पत्रकारिता के इस सफर में, मैंने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन हर बार मैंने उन्हें एक अवसर के रूप में लिया और अपने कार्य को न केवल एक जिम्मेदारी बल्कि एक सेवा के रूप में निभाया है। मेरा लक्ष्य हमेशा से ही यही रहा है कि जनता को सत्य और निष्पक्ष खबरें प्रदान की जाएं, ताकि वे जागरूक और सूचित रहें। मैंने इस दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है, और अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की है। 

Latest News

औरंगाबाद : 27 साल से फरार हार्डकोर नक्सली सुरेंद्र रविदास गिरफ्तार औरंगाबाद : 27 साल से फरार हार्डकोर नक्सली सुरेंद्र रविदास गिरफ्तार
औरंगाबाद।  गोह प्रखंड अंतर्गत बंदेया थाना क्षेत्र के गंगटी गांव निवासी कुख्यात हार्डकोर नक्सली सुरेंद्र रविदास उर्फ ब्रजेश को गया...
औरंगाबाद : डीएम ने की एससीए, एडीपी व डीओसी की योजनाओं की समीक्षा
औरंगाबाद : लू और भीषण गर्मी से निपटने को लेकर समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक
औरंगाबाद : जिले के विभिन्न प्रखंडों में महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने लिया हिस्सा, योजनाओं की दी गई जानकारी
औरंगाबाद : डीएम श्रीकांत शास्त्री ने किया कई विभागों का किया औचक निरीक्षण
औरंगाबाद : डीएम श्रीकांत शास्त्री ने लगाया जनता दरबार, ग्रामीणों की समस्याओं पर दिए त्वरित निष्पादन के निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे की तीन नवनिर्मित रेल लाइनें राष्ट्र को किया समर्पित तथा बिहार को चार नई ट्रेनों की दी सौगात