IAS संजीव हंस के पटना और दिल्ली के ठिकानों पर ED की छापेमारी
पटना। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में बिहार कैडर के वरिष्ठ IAS अधिकारी संजीव हंस के पटना और दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। बुधवार को पटना के दो और दिल्ली के तीन ठिकानों पर यह कार्रवाई की गई। जानकारी के अनुसार, ED की टीम ने संजीव हंस और उनके परिवार के सदस्यों से जुड़े परिसरों पर एक साथ छापेमारी की। इससे पहले भी ED ने संजीव हंस से जुड़े कुछ अन्य व्यक्तियों पर रेड मारी थी। हालांकि, इस बार की कार्रवाई संजीव हंस और उनके परिवार के करीबियों के खिलाफ की जा रही है। संजीव हंस पर आरोप है कि उन्होंने अपनी सेवा के दौरान भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए काफी संपत्ति अर्जित की। ED की यह कार्रवाई इन्हीं आरोपों की जांच का हिस्सा है। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों की तह तक जाने के लिए ED ने उनके आवासों और कार्यालयों से महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा छापेमारी जारी है और जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में विस्तृत जानकारी सामने आ सकेगी।
About The Author
