सावन के पहले दिन मंदिरों में दिखी भक्तों की भारी भीड़, शिवलिंग पर किया जलाभिषेक
आज से भगवान शिव का सबसे पावन महीना यानी की सावन का महीना 14 जुलाई, 2022 से शुरू हो गया है. सावन की शुरुआत दो शुभ योग विष्कुंभ और प्रीति योग से शुरू हो रहा है. ज्योतिष के अनुसार इन दोनों ही योग में भगवान शिव की पूजा करने से दोगुना फल प्राप्त होता है. आज शुभ मुहूर्त में विधि-विधान के साथ की गई पूजा से हर मनोकामना पूरी होगी.
सावन के पहले दिन शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 4:11 से 4:52 तक रहेगा
अभिजित मुहूर्त- 11:59 से 12:54 तक रहेगा
अमृत काल मुहूर्त- 2:45 से 3:40 तक रहेगा
गोधूलि मुहूर्त- 7:07 से 07:31 तक रहेगा
आज की पूजा विधि
- सावन वाले दिन सूर्योदय से पहले स्नान करके साफ वस्त्र पहनें. कहते हैं कि सफेद रंग भगवान शिव को काफी प्रिय हैं, इसलिए आज के दिन सफेद कपड़े पहनना चाहिए.
- इसके बाद घर के मंदिर की साफ-सफाई करें और भगवान शिव का जल अभिषेक करें. जलाभिषेक के लिए जल में कच्चा दूध और थोड़ा सा गंगाजल मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें.
-शिव की प्रिय वस्तु पुष्प, बेलपत्र, धतूरा, शक्कर, घी, दही, शहद, सफेद चंदन, कपूर, अक्षत, पंचामृत, शमी पत्र आदि शिवलिंग पर अर्पित करें.
-भगवान भोलेनाथ की पूजा के साथ मां पार्वती की पूजा करने का विधान है. धूप, दीप, भोग लगाकर महादेव का ध्यान करें. -शिव चालीसा का पाठ करें, ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें और फिर शिव जी की आरती करें और अंत में प्रसाद वितरण करें.
सावन सोमवार व्रत
पहला सावन सोमवार व्रत- 18 जुलाई, 2022
दूसरा सावन सोमवार व्रत- 25 जुलाई, 2022
तीसरा सावन सोमवार व्रत- 1 अगस्त, 2022
चौथा सावन सोमवार व्रत- 8 अगस्त, 2022
About The Author
