श्रेया हत्याकांड: पवन सिंह ने दिया न्याय का आश्वासन, चार दिन में नहीं पकडे गए हत्यारे तो सीएम से मिल कर न्याय की गुहार लगाऊंगा

श्रेया हत्याकांड: पवन सिंह ने दिया न्याय का आश्वासन, चार दिन में नहीं पकडे गए हत्यारे तो सीएम से मिल कर न्याय की गुहार लगाऊंगा

नबीनगर। नबीनगर की 11वीं कक्षा की छात्रा श्रेया की निर्मम हत्या ने पूरे राज्य में आक्रोश का माहौल बना दिया है। इस घटना ने सामाजिक और राजनीतिक हलकों में भी हलचल मचा दी है। कई नेता-मंत्री नबीनगर का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को भोजपुरी फिल्म जगत के सुपरस्टार और काराकाट के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी पवन सिंह ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मृतका के परिजनों से मुलाकात की और न्याय का आश्वासन दिया। पवन सिंह ने नबीनगर स्थित श्रेया के आवास पर पहुंचकर उनके परिवार से मुलाकात की। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी और अपना गहरा दुख व्यक्त किया। पवन सिंह ने कहा, "श्रेया हमारी छोटी बहन थी, पूरे क्षेत्र और समाज की बेटी थी। इस दुख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं।" पवन सिंह ने पुलिस प्रशासन को चार दिनों के भीतर हत्यारों को पकड़ने की चेतावनी दी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, "अगर पुलिस इस अवधि में हत्यारों को नहीं पकड़ पाई, तो मैं स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर श्रेया को न्याय दिलवाने का काम करूंगा। सीएम से न्याय की गुहार लगाऊंगा। जब तक श्रेया की आत्मा को न्याय नहीं मिलता, तब तक हमारी जंग जारी रहेगी।"

सामाजिक और राजनैतिक हलचल

श्रेया हत्याकांड अब एक बड़ा सामाजिक और राजनीतिक मुद्दा बन चुका है। समाज के विभिन्न वर्ग और राजनीतिक नेता इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं। अधिकतर लोग पुलिस-प्रशासन को गैर-जिम्मेराना बता रहे हैं। एक वर्ग का मानना है कि पुलिस केवल खानापूर्ति कर रही है। अनुसंधान के नाम पर दिन काटे जा रहे हैं। निवर्तमान सांसद सुशील कुमार सिंह भी जिला प्रशासन से लगातार सवाल करते हुए जल्द कार्यवाई की मांग कर रहे हैं। अब सबकी निगाहें पुलिस प्रशासन पर हैं कि वे कब तक हत्यारों को पकड़ पाते हैं।

Views: 1
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts