सांसद ने हेल्थ केयर बैच के छात्रों को दिया सर्टिफिकेट

सांसद ने हेल्थ केयर बैच के छात्रों को दिया सर्टिफिकेट

औरंगाबाद। निज संवाददाता

सांसद सुशील कुमार सिह ने शुक्रवार को कौशल विकास केंद्र के सभा भवन में राष्ट्रीय कौशल दिवस पर कोविड-19 हेल्थ केयर बैच के सभी छात्रों में सर्टिफिकेट वितरण किया। सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना मुक्त भारत, स्वास्थ्य भारत एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका आप अदा कर सकते हैं और यह वह प्रशिक्षण कार्यक्रम है जो मोदी सरकार के पहले कभी नहीं हुआ करती थी। यह प्रशिक्षण भी आत्मनिर्भर भारत का एक अभिन्न अंग है एवं आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि कौशल विकास योजना संपूर्ण देश में उद्यमिता मंत्रालय द्वारा सफलतापूर्वक चलायी जा रही है। इस योजना के अंतर्गत ट्रेनिग ले रहे उम्मीदवारों को राष्ट्रीय कौशल विकास निगम द्बारा सर्टिफिकेट उपलब्ध कराया जाता है। कौशल विकास योजना युवाओं को हुनर विकसित करने हेतु चलायी गई है। इससे युवाओं में गुणवत्ता विकसित हो रही है। कार्यक्रम में केन्द्र प्रबंधक विश्वजीत सिह,सुनील सिह, आसमां राणा, अमिषा सिह, रौशनी सिह, कृष्णकांत मिश्रा व अन्य लोग उपस्थित थे|

Views: 0
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433