औरंगाबाद में रिश्वत मांगने वाला राजस्व कर्मचारी सस्पेंड
दाउदनगर अंचल में दाखिल खारिज के लिए घूस मांगा था DM ने किया निलंबित
दाउदनगर /औरंगाबाद। में दाखिल खारिज के लिए रिश्वत की मांग करने वाले राजस्व कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया। मामला दाउदनगर अंचल से जुड़ा हुआ है। निलंबित किया गया कर्मी अनंत कुमार दाउदनगर के संसा का राजस्व कर्मी था। डीएम सौरभ जोरवाल के निर्देश पर उसे निलंबित किया गया है। उसके द्वारा अवैध उगाही किए जाने की शिकायत जिला गोपनीय शाखा को मिली थी। राजस्व कर्मी ने एक व्यक्ति से दाखिल खारिज के एवज में अवैध राशि की मांग किया था। उक्त व्यक्ति ने जिला प्रशासन को इससे संबंधित ऑडियो भी उपलब्ध कराया था। उक्त ऑडियो में राजस्व कर्मी के द्वारा आवेदन करता से राशि की मांग की जा रही थी। स्पष्ट साक्ष्य मिलने पर डीएम ने उसे निलंबित कर दिया है तथा निलंबन अवधि में उसका मुख्यालय गोह कर दिया गया है। उक्त मामले की आगे की जांच अपर अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर को दी गई है और उन्हें उक्त मामले में अगले तीन दिन में मंतव्य सहित जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होते ही संबंधित कर्मी के विरुद्ध दंड निर्धारित कर दिया जाएगा।
About The Author
