जमुई में CM नीतीश कुमार का दौरा, 890 करोड़ की 74 योजनाओं का होगा उद्घाटन और शिलान्यास
जमुई। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को प्रगति यात्रा के तहत जमुई पहुंच रहे हैं। इस दौरे के दौरान वे 890 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 74 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इनमें 58 योजनाओं का उद्घाटन और 16 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
CM का पूरा कार्यक्रम
सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री खैरा प्रखंड के गरही में पहुंचेंगे, जहां वे गरही डैम और अपर क्यूल जलाशय का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वे क्षेत्र में पर्यटन की संभावनाओं की समीक्षा भी करेंगे। इसके बाद सोनपे में महिला कॉलेज, महिला थाना और श्रम विभाग कार्यालय समेत कई अहम योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
मुख्य विकास कार्यों का निरीक्षण
मुख्यमंत्री अपने दौरे में हरनारायणपुर पुल और सिकरिया गांव मार्ग का निरीक्षण करेंगे। इसके साथ ही गढ़ी से लछुआड़ तक पुल निर्माण, जल जीवन हरियाली योजना के तहत प्रगति तालाब, मनरेगा के तहत खेल मैदान और संयुक्त श्रम भवन जैसी योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे। इसके अलावा समाहरणालय में अधिकारियों के साथ सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए हैं। डीएम अभिलाषा शर्मा और एसपी मदन कुमार आनंद खुद व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं। पूरे कार्यक्रम के दौरान यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। मुख्यमंत्री के इस दौरे से जमुई में जल संसाधन, पर्यटन, शिक्षा और बुनियादी ढांचे से जुड़ी योजनाओं को गति मिलने की उम्मीद है।
About The Author
