गया में सरकारी स्कूल के पास हुआ बम धमाका, दो मासूम बच्चे जख्मी

गया में सरकारी स्कूल के पास हुआ बम धमाका, दो मासूम बच्चे जख्मी

गया. बिहार के गया में एक सरकारी स्कूल के पास बम धमाका हुआ है. बम धमाके की ये घटना जिले के वजीरगंज की है जहां स्कूल के पास हुई बम विस्फोट की इस घटना में दो बच्चे घायल हो गए. इस घटना के बाद अफरातफरी मच गई. डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता की टीम मामले की जांच के लिए पहुंची. बम विस्फोट गया जिले के वजीरगंज थाना अंतर्गत् उत्क्रमित मध्य विद्यालय मुर्गियाचक परिसर के बाहर हुआ जहां एक लावारिस बम अचानक फट गया. इसकी चपेट में आने से दो छात्र सत्येन्द्र कुमार और नीरज कुमार घायल हो गये. घायल छात्रों को तुरंत वजीरगंज सीएचसी लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया. दोनों पास के ही शिवलाल बिगहा के रहने वाले हैं. घटना की सूचना मिलते ही वजीरगंज प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी और पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. इस घटना के बाद बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड सहित एसएसपी हरप्रीत कौर, 29वीं वाहिनी के डी समवाय के कंपनी कमांडर वेंकटेश सहित वजीरगंज डीएसपी व अन्य लोग भी विद्यालय पहुंचे. पुलिस अफसरों ने बम विस्फोट की घटना में जख्मी हुए घायल छात्रों और उनके परिजनों से बातचीत कर गहनता से मामले को खंगाला. बताया जा रहा है कि देर संध्या तक पुलिस बल डॉग स्क्वायड दल के साथ पूरे गांव एवं आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण कर मामले के उद्भेदन में जुटी रही. इस मामले में गया की एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को जांच के लिए भेजा जा रहा है. दो बच्चों के घायल होने की सूचना है और फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.

Views: 0
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433