पटना: बिहटा में 18 घंटे से भीषण जाम, बालू लदे ट्रकों की लंबी कतार, लोग परेशान

पटना: बिहटा में 18 घंटे से भीषण जाम, बालू लदे ट्रकों की लंबी कतार, लोग परेशान

बिहटा। पटना जिले के बिहटा में पिछले 18 घंटों से भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है। बिहटा-औरंगाबाद मार्ग और बिहटा-पटना-आरा मार्ग पर बालू से लदे ट्रकों की लंबी कतारें लग गई हैं, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस जाम के कारण स्कूली बच्चों, मरीजों, व्यापारियों और राहगीरों को भी काफी दिक्कतें हो रही हैं।

ट्रक चालकों और यात्रियों की बढ़ती परेशानी

पालीगंज से बालू लोड कर हाजीपुर जाने वाले ट्रक चालक धर्मनाथ कुमार ने बताया कि वह रात 7 बजे से जाम में फंसे हुए हैं। लोडिंग और अनलोडिंग का काम पूरी तरह प्रभावित हुआ है। वहीं, आरा से पटना जा रहे संतोष कुमार ने बताया कि जाम में घंटों फंसे रहने से यात्रा दुश्वार हो गई है और यह समस्या अब हर दिन की बात हो चुकी है।

जाम हटाने में जुटी पुलिस

बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया कि आरा और छपरा की तरफ से आने वाले बालू लदे वाहनों को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। छोटे वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है ताकि यातायात सामान्य हो सके। हालांकि पुलिस और स्थानीय प्रशासन की लगातार कोशिशों के बावजूद अब तक जाम पूरी तरह से नहीं खुल पाया है।

क्या है जाम की मुख्य वजह

बिहटा में जाम लगना कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस बार हालात ज्यादा गंभीर हो गए हैं। भोजपुर के बबुरा बाजार में सड़क निर्माण कार्य और दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य जारी है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। इसके अलावा छपरा की तरफ से बालू लदे ट्रकों को समय पर पास नहीं मिलने से बिहटा में ट्रैफिक दबाव बढ़ गया है।

Views: 0
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND