मुंगेर: ASI संतोष कुमार की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, थानाध्यक्ष समेत तीन निलंबित
मुंगेर। मुंगेर में एएसआई संतोष कुमार की हत्या के मामले में पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने मुफस्सिल थाना प्रभारी चंदन कुमार, सिपाही दीपक कुमार और 112 के चालक परमानंद सिंह को निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष चंदन कुमार को सूचना जुटाने में विफल रहने और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है। वहीं, सिपाही दीपक कुमार और चालक परमानंद सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। 14 मार्च को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव में शराब के नशे में हंगामा कर रहे आरोपी रणवीर कुमार को समझाने गए एएसआई संतोष कुमार पर रणवीर और उसके परिजनों ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल एएसआई को पटना रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 15 मार्च को मुंगेर पुलिस लाइन में शहीद एएसआई संतोष कुमार को श्रद्धांजलि दी गई। डीआईजी, डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने उन्हें अशोक सलामी दी। मुंगेर रेंज के डीआईजी राकेश कुमार ने कहा कि 72 घंटे के भीतर सदर डीएसपी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गई थी। रिपोर्ट के आधार पर तीन पुलिसकर्मियों के निलंबन की कार्रवाई हुई। मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार के खिलाफ पहले से ही कई शिकायतें थीं और एसपी उनके कार्यों पर नजर रखे हुए थे। इस घटना के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों पर जल्द चार्जशीट दाखिल कर कड़ी सजा दिलाने की कोशिश होगी।
About The Author
