मुंगेर: ASI संतोष कुमार की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, थानाध्यक्ष समेत तीन निलंबित

मुंगेर: ASI संतोष कुमार की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई, थानाध्यक्ष समेत तीन निलंबित

मुंगेर। मुंगेर में एएसआई संतोष कुमार की हत्या के मामले में पुलिस प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। एसपी सैयद इमरान मसूद ने मुफस्सिल थाना प्रभारी चंदन कुमार, सिपाही दीपक कुमार और 112 के चालक परमानंद सिंह को निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि थानाध्यक्ष चंदन कुमार को सूचना जुटाने में विफल रहने और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण निलंबित किया गया है। वहीं, सिपाही दीपक कुमार और चालक परमानंद सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। 14 मार्च को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नंदलालपुर गांव में शराब के नशे में हंगामा कर रहे आरोपी रणवीर कुमार को समझाने गए एएसआई संतोष कुमार पर रणवीर और उसके परिजनों ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल एएसआई को पटना रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 15 मार्च को मुंगेर पुलिस लाइन में शहीद एएसआई संतोष कुमार को श्रद्धांजलि दी गई। डीआईजी, डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने उन्हें अशोक सलामी दी। मुंगेर रेंज के डीआईजी राकेश कुमार ने कहा कि 72 घंटे के भीतर सदर डीएसपी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित की गई थी। रिपोर्ट के आधार पर तीन पुलिसकर्मियों के निलंबन की कार्रवाई हुई। मुफस्सिल थानाध्यक्ष चंदन कुमार के खिलाफ पहले से ही कई शिकायतें थीं और एसपी उनके कार्यों पर नजर रखे हुए थे। इस घटना के बाद उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। पुलिस प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों पर जल्द चार्जशीट दाखिल कर कड़ी सजा दिलाने की कोशिश होगी।

Views: 7
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Advertisement

Latest News

आईसीडीएस और महिला कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिए सख्त निर्देश आईसीडीएस और महिला कल्याण योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न, डीएम ने दिए सख्त निर्देश
औरंगाबाद। औरंगाबाद स्थित योजना भवन के सभाकक्ष में जिला पदाधिकारी श्री श्रीकान्त शास्त्री (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आईसीडीएस, वन स्टॉप...
जीएनएसयू में ‘ग्रामीण अर्थव्यवस्था के मनोवैज्ञानिक पहलू और प्रबंधन’ विषय पर व्याख्यान आयोजित
10 मई को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत: औरंगाबाद में प्रचार-प्रसार तेज़, थानों में पैनल अधिवक्ता दे रहे विधिक सहायता
औरंगाबाद पुलिस की अवैध खनन व शराब निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी, पुनपुन नदी क्षेत्र में छापेमारी
औरंगाबाद: राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत मॉक ड्रिल और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था सिर्फ आंकड़ा नहीं, बदलाव की भावना है: डॉ. पी. के. मिश्रा
औरंगाबाद: अनुग्रह स्कूल के प्राचार्य पुत्र ने जेईई मेंस के सेशन-2 की परीक्षा में 99.34 परसेंटाइल लाकर लहराया परचम।