भीषण हादसा: कोहरे में 8 बसें व 3 कारें टकराईं, आग में जलकर 13 की मौत

भाजपा नेता समेत कई यात्री झुलसे, 70 घायल; डीएनए टेस्ट से होगी शवों की पहचान

 भीषण हादसा: कोहरे में 8 बसें व 3 कारें टकराईं, आग में जलकर 13 की मौत

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंगलवार तड़के यमुना एक्सप्रेस-वे पर घने कोहरे के कारण हुए भीषण सड़क हादसे में भाजपा नेता समेत 13 लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि 70 से अधिक यात्री घायल हो गए। हादसा थाना बलदेव क्षेत्र के अंतर्गत माइलस्टोन संख्या 127 के पास हुआ, जहां एक के बाद एक 8 बसें और 3 कारें आपस में भिड़ गईं। टक्कर के तुरंत बाद कई बसों में आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। 
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कुछ ही पलों में आग ने बसों को अपनी चपेट में ले लिया। यात्रियों को बाहर निकलने का मौका तक नहीं मिल पाया। कई लोग शीशे तोड़कर बाहर कूदे, लेकिन तब तक आग भयावह रूप ले चुकी थी।
 
कटे अंग मिले, डीएनए जांच से होगी पहचान
हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बसों के भीतर से कटे हुए अंग बरामद हुए, जिन्हें पुलिस ने 17 पॉलिथीन बैगों में सुरक्षित किया है। अधिकारियों के मुताबिक, इन अवशेषों की पहचान डीएनए परीक्षण के माध्यम से की जाएगी। मृतकों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
 
छह घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड, SDRF, NHAI और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। 50 से अधिक जवानों और 9 थानों की पुलिस ने करीब 6 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। आग बुझाने और मलबा हटाने के बाद शवों व घायलों को बाहर निकाला गया। हादसे के कारण एक्सप्रेस-वे पर लगभग 3 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
 
प्रत्यक्षदर्शियों ने बयां किया खौफनाक मंजर
प्रत्यक्षदर्शी भगवान दास ने बताया कि टक्कर के बाद ऐसा लगा जैसे कोई बम फट गया हो। आग की लपटें तेजी से उठने लगीं। लोग चीखते-चिल्लाते हुए बसों से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने दावा किया कि रेस्क्यू करीब एक घंटे बाद शुरू हुआ, यदि समय पर फायर ब्रिगेड पहुंचती तो कई जानें बच सकती थीं।
 
घायलों का इलाज, गंभीर आगरा रेफर
घायलों को 11 एम्बुलेंस के जरिए मथुरा जिला अस्पताल और वृंदावन संयुक्त जिला अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से झुलसे यात्रियों को आगरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, कई घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
 
कैसे हुआ हादसा
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी। एक स्लीपर बस के चालक ने अचानक धुंध बढ़ने पर ब्रेक लगाया, जिससे पीछे से आ रही अन्य बसें और कारें संतुलन खो बैठीं और एक-दूसरे से टकरा गईं। टक्कर के बाद एक एसी बस में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते अन्य वाहनों को भी चपेट में ले लिया।

मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, ADM करेंगे नेतृत्व

जिला प्रशासन ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। ADM प्रशासन अमरेश जांच का नेतृत्व करेंगे। साथ ही, एक्सप्रेस-वे पर सुरक्षा व्यवस्था और कोहरे के दौरान यातायात प्रबंधन को लेकर भी रिपोर्ट तलब की गई है।

मुख्यमंत्री का मुआवजा ऐलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने घायलों के समुचित इलाज के निर्देश भी दिए हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी

जिला प्रशासन ने पीड़ितों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं—

  • कंट्रोल रूम, मथुरा: 0565-2403200

  • जिलाधिकारी मथुरा: 9454417512

  • एडीएम (वित्त एवं राजस्व) डॉ. पंकज कुमार वर्मा: 9454417583

  • एसपी ग्रामीण सुरेश चंद्र रावत: 9454401103

प्रशासन का कहना है कि राहत एवं बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है और मलबा हटाने का कार्य जारी है।

Views: 7
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND