भवन निर्माण विभाग के निदेशक गजाधर मंडल के ठिकानों पर निगरानी की बड़ी कार्रवाई

आय से अधिक संपत्ति मामले में SVU की छापेमारी, कागजात जब्त

भवन निर्माण विभाग के निदेशक गजाधर मंडल के ठिकानों पर निगरानी की बड़ी कार्रवाई

पटना। बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग के निदेशक गजाधर मंडल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के गंभीर आरोपों में विशेष निगरानी इकाई (SVU) ने बड़ी कार्रवाई की है। निगरानी इकाई ने इस मामले में कांड संख्या–27/2025 दर्ज करते हुए पटना और भागलपुर में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया।

SVU की टीम ने पटना के राजवंशी नगर स्थित भवन निर्माण विभाग के कार्यालय में गजाधर मंडल के चेंबर की तलाशी ली, जहां से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गए। निगरानी सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि गजाधर मंडल ने अपनी सेवा अवधि के दौरान विभिन्न पदों पर रहते हुए अवैध रूप से लगभग 2 करोड़ 82 लाख 61 हजार रुपये की संपत्ति अर्जित की है, जो उनके ज्ञात और वैध आय स्रोतों की तुलना में कहीं अधिक है।

विशेष न्यायाधीश (निगरानी) द्वारा जारी तलाशी वारंट के आधार पर यह कार्रवाई की गई। छापेमारी के दौरान पटना और भागलपुर स्थित उनके कार्यालय एवं आवासीय परिसरों की गहन तलाशी ली जा रही है। टीम द्वारा बैंक खातों, निवेश से जुड़े दस्तावेजों, संपत्ति के कागजात, नकदी और सोने-चांदी के आभूषणों की भी जांच की जा रही है।

पटना राजवंशी नगर स्थित कार्यालय पर निगरानी टीम पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे पहुंची थी और लगभग एक घंटे तक वहां जांच-पड़ताल की गई। इस दौरान गजाधर मंडल कार्यालय में मौजूद थे। टीम ने उनसे लंबी पूछताछ की, जिसके बाद उन्हें साथ लेकर एजी कॉलोनी स्थित आवास की ओर रवाना हुई, जहां तलाशी की कार्रवाई जारी है।

निगरानी इकाई ने बताया कि यह मामला भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित 2018) की धारा 13(1)(b), 13(2) एवं 12 तथा भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 61(2)(a) के तहत दर्ज किया गया है। वर्तमान में गजाधर मंडल दरभंगा में भवन निर्माण विभाग के निदेशक पद पर पदस्थापित हैं।

उल्लेखनीय है कि करीब छह महीने पहले ही उन्हें पटना के राजवंशी नगर स्थित गुणवत्ता अनुश्रवण कार्यालय के निदेशक पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। निगरानी की इस कार्रवाई से विभागीय हलकों में हड़कंप मचा हुआ है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Views: 6
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND