बिहार के पूर्व डीजीपी डीपी ओझा का निधन
पटना। बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) डीपी ओझा का निधन हो गया। उन्होंने पटना स्थित अपने आवास पर शुक्रवार सुबह करीब 3 बजे अंतिम सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। डीपी ओझा 1967 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और राबड़ी देवी के शासनकाल में डीजीपी के पद पर रहे। डीपी ओझा अपनी कड़क छवि और निर्भीक फैसलों के लिए जाने जाते थे। डीजीपी बनने के बाद उन्होंने लालू यादव के करीबी माने जाने वाले बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन पर कड़ी कार्रवाई शुरू की। यही कारण था कि उनके और तत्कालीन सरकार के बीच मतभेद बढ़ गए।
शहाबुद्दीन पर सख्ती बनी चर्चा का केंद्र
राबड़ी देवी के शासन में डीजीपी के तौर पर डीपी ओझा ने शहाबुद्दीन पर सख्ती बरतते हुए कई ठोस कदम उठाए। उनके इस रुख ने उन्हें सरकार से दूर कर दिया। रिटायरमेंट से महज दो महीने पहले उन्हें डीजीपी पद से हटा दिया गया। इसके बाद उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) ले ली।
About The Author
