पटना: पबजी खेलने से रोकने पर युवक ने की खुदकुशी

पटना: पबजी खेलने से रोकने पर युवक ने की खुदकुशी

पटना ।अगमकुआं इलाके में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां ऑनलाइन गेम पबजी खेलने से रोकने पर एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक की पहचान विकास कुमार के रूप में हुई है, जो हाल ही में दिल्ली से घर लौटा था।

पत्नी के रोकने पर होता था विवाद

परिजनों के अनुसार, विकास को पबजी गेम खेलने की लत थी, जिसे लेकर अक्सर पत्नी से विवाद होता था। बताया जा रहा है कि उसने पहले भी खुदकुशी करने की धमकी दी थी। घटना के वक्त उसकी पत्नी घर पर नहीं थी, वह चैती छठ के लिए मायके गई हुई थी। विकास और उसकी पत्नी खेमनीचक में किराए के मकान में रहते थे।घटना की सूचना मिलते ही अगमकुआं पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि यह खुदकुशी का मामला लग रहा है और परिजनों के बयान के आधार पर जांच की जा रही है।

Views: 4
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND