रोहतास: पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, काराकाट सहित 6 थानों में नए थानाध्यक्ष की नियुक्ति
रोहतास। रोहतास जिले में पुलिस प्रशासन ने बड़ा फेरबदल करते हुए जिले के 6 थानों में नए थानाध्यक्षों की तैनाती की है। काराकाट थाना में भागीरथी कुमार को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। वे फुलदेव चौधरी की जगह लेंगे, जिन्हें बालू मामले से जुड़े एक वीडियो के वायरल होने के बाद एसपी रौशन कुमार ने लाइन हाजिर कर दिया था। एसपी रौशन कुमार ने भागीरथी कुमार को काराकाट का नया थानाध्यक्ष बनाए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि जिले में कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए यह बदलाव किया गया है।
चार दिनों में 6 थानों में बदलाव
पिछले चार दिनों में जिले के कुल 6 थानों में नए थानाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है—
-
27 मार्च:
-
सूर्यपुरा थाना – मनीष कुमार शर्मा
-
करवंदिया थाना – विकास कुमार
-
-
26 मार्च:
-
डालमियानगर थाना – सुशांत कुमार मंडल
-
अकोढ़ीगोला थाना – प्रमोद कुमार
-
नौहट्टा थाना – चंद्रशेखर शर्मा
-
पुलिस विभाग में मची हलचल
एसपी रौशन कुमार द्वारा की गई इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हलचल मच गई है। लगातार हो रहे प्रशासनिक फेरबदल को सख्ती से कानून-व्यवस्था बनाए रखने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।
About The Author
