लखीसराय: टाउन थाना क्षेत्र से छात्र का अपहरण, 8 घंटे में पुलिस ने कर दिखाया कमाल, प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला

लखीसराय: टाउन थाना क्षेत्र से छात्र का अपहरण, 8 घंटे में पुलिस ने कर दिखाया कमाल, प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला

लखीसराय। पुलिस ने टाउन थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक छात्र के अपहरण के महज आठ घंटे के भीतर उसे सकुशल बरामद कर लिया। यह सनसनीखेज घटना चितरंजन रोड स्थित पीबी स्कूल के पास उस समय हुई जब छात्र मोबाइल पर बात कर रहा था। तभी चार की संख्या में आए बदमाशों ने उसे पीटते हुए जबरन कार में बैठा लिया और फरार हो गए।अपहृत छात्र की पहचान संतर मोहल्ला निवासी विनोद मंडल के 18 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार के रूप में हुई है। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले घटनास्थल का मुआयना किया और फिर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की।

वीडियो बना सबूत, मोबाइल लोकेशन बनी मददगार
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाशों द्वारा छात्र को पीटते हुए जबरन गाड़ी में बैठाते देखा गया। इसी वीडियो से पुलिस को अपहरणकर्ताओं की गाड़ी और संख्या का सुराग मिला। साथ ही, छात्र के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश शुरू की। आखिरकार लगभग आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद छात्र को सुरक्षित बरामद कर लिया गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अपहरण की यह घटना किसी प्रेम प्रसंग से जुड़ी हो सकती है। फिलहाल पुलिस इस एंगल पर गंभीरता से जांच कर रही है।घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि अंशु अपनी बाइक रोककर फोन पर बात कर रहा था। तभी थाना चौक की दिशा से एक सफेद रंग की कार आई और उसमें सवार तीन से चार युवकों ने उसे घेर लिया। कुछ ही देर में उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और जबरन उसे गाड़ी में बिठाकर थाना चौक की दिशा में निकल गए।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, एक्शन में दिखी टीम
पुलिस पदाधिकारी दिलकेश्वर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर छात्र को सुरक्षित बरामद किया और अपहरण में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।लखीसराय पुलिस की त्वरित कार्रवाई से जहां परिजनों ने राहत की सांस ली है, वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस के प्रयास की सराहना भी की है। अपहरण जैसी गंभीर घटना के बाद भी इतनी तेज कार्रवाई पुलिस की सजगता और कर्तव्यपरायणता का प्रमाण है।
 
 
Views: 4
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 मैं पिछले 7 वर्षों से बिहार और झारखंड में पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्यरत हूँ। इस दौरान, मैंने पत्रकारिता के हर पहलू को गहराई से समझा है और इस क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाई है। बिहार और झारखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक, और राजनीतिक घटनाओं पर गहरी नजर रखते हुए, मैंने इन दोनों राज्यों के विभिन्न मुद्दों को उजागर करने और लोगों तक सही और प्रामाणिक जानकारी पहुँचाने का प्रयास किया है।पत्रकारिता के इस सफर में, मैंने कई चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन हर बार मैंने उन्हें एक अवसर के रूप में लिया और अपने कार्य को न केवल एक जिम्मेदारी बल्कि एक सेवा के रूप में निभाया है। मेरा लक्ष्य हमेशा से ही यही रहा है कि जनता को सत्य और निष्पक्ष खबरें प्रदान की जाएं, ताकि वे जागरूक और सूचित रहें। मैंने इस दौरान कई महत्वपूर्ण घटनाओं को कवर किया है, और अपनी लेखनी के माध्यम से समाज में एक सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की है। 

Latest News

औरंगाबाद : 27 साल से फरार हार्डकोर नक्सली सुरेंद्र रविदास गिरफ्तार औरंगाबाद : 27 साल से फरार हार्डकोर नक्सली सुरेंद्र रविदास गिरफ्तार
औरंगाबाद।  गोह प्रखंड अंतर्गत बंदेया थाना क्षेत्र के गंगटी गांव निवासी कुख्यात हार्डकोर नक्सली सुरेंद्र रविदास उर्फ ब्रजेश को गया...
औरंगाबाद : डीएम ने की एससीए, एडीपी व डीओसी की योजनाओं की समीक्षा
औरंगाबाद : लू और भीषण गर्मी से निपटने को लेकर समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक
औरंगाबाद : जिले के विभिन्न प्रखंडों में महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने लिया हिस्सा, योजनाओं की दी गई जानकारी
औरंगाबाद : डीएम श्रीकांत शास्त्री ने किया कई विभागों का किया औचक निरीक्षण
औरंगाबाद : डीएम श्रीकांत शास्त्री ने लगाया जनता दरबार, ग्रामीणों की समस्याओं पर दिए त्वरित निष्पादन के निर्देश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेलवे की तीन नवनिर्मित रेल लाइनें राष्ट्र को किया समर्पित तथा बिहार को चार नई ट्रेनों की दी सौगात