लखीसराय: टाउन थाना क्षेत्र से छात्र का अपहरण, 8 घंटे में पुलिस ने कर दिखाया कमाल, प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला

लखीसराय: टाउन थाना क्षेत्र से छात्र का अपहरण, 8 घंटे में पुलिस ने कर दिखाया कमाल, प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला

लखीसराय। पुलिस ने टाउन थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक छात्र के अपहरण के महज आठ घंटे के भीतर उसे सकुशल बरामद कर लिया। यह सनसनीखेज घटना चितरंजन रोड स्थित पीबी स्कूल के पास उस समय हुई जब छात्र मोबाइल पर बात कर रहा था। तभी चार की संख्या में आए बदमाशों ने उसे पीटते हुए जबरन कार में बैठा लिया और फरार हो गए।अपहृत छात्र की पहचान संतर मोहल्ला निवासी विनोद मंडल के 18 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार के रूप में हुई है। वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। परिजनों की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले घटनास्थल का मुआयना किया और फिर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की।

वीडियो बना सबूत, मोबाइल लोकेशन बनी मददगार
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाशों द्वारा छात्र को पीटते हुए जबरन गाड़ी में बैठाते देखा गया। इसी वीडियो से पुलिस को अपहरणकर्ताओं की गाड़ी और संख्या का सुराग मिला। साथ ही, छात्र के मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश शुरू की। आखिरकार लगभग आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद छात्र को सुरक्षित बरामद कर लिया गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अपहरण की यह घटना किसी प्रेम प्रसंग से जुड़ी हो सकती है। फिलहाल पुलिस इस एंगल पर गंभीरता से जांच कर रही है।घटना के सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि अंशु अपनी बाइक रोककर फोन पर बात कर रहा था। तभी थाना चौक की दिशा से एक सफेद रंग की कार आई और उसमें सवार तीन से चार युवकों ने उसे घेर लिया। कुछ ही देर में उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और जबरन उसे गाड़ी में बिठाकर थाना चौक की दिशा में निकल गए।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, एक्शन में दिखी टीम
पुलिस पदाधिकारी दिलकेश्वर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने विभिन्न इलाकों में छापेमारी कर छात्र को सुरक्षित बरामद किया और अपहरण में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार भी किया। फिलहाल उनसे पूछताछ जारी है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।लखीसराय पुलिस की त्वरित कार्रवाई से जहां परिजनों ने राहत की सांस ली है, वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस के प्रयास की सराहना भी की है। अपहरण जैसी गंभीर घटना के बाद भी इतनी तेज कार्रवाई पुलिस की सजगता और कर्तव्यपरायणता का प्रमाण है।
 
 
Views: 5
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND