औरंगाबाद के बारुण में बॉबी देओल गिरफ्तार
बारुण. औरंगाबाद के बारुण में एक चौंकाने वाली और हास्यपद घटना घटी है, जब बारुण थाना की पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक युवक, जिसका नाम बॉबी देओल है, को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया। लेकिन इस बॉबी देओल का फिल्मों से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि यह युवक बहुरिया बिगहा का रहने वाला है। थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि बब्लू होटल के समीप वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। उसी दौरान एक पैसन प्रो बाइक पर सवार युवक पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा। पुलिस को संदेह हुआ और उसे पकड़ा गया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम बॉबी देओल बताया, जिससे पुलिसकर्मियों की हंसी छूट गई। लेकिन यह बॉबी देओल फिल्मों में नाचने-गाने के बजाय चोरी करने में माहिर निकला।
चोर बॉबी देओल की कुंडली
पूछताछ के दौरान, बॉबी देओल ने कोई भी वैध कागजात नहीं दिखाए और संतोषजनक उत्तर भी नहीं दे पाया। अंततः उसने स्वीकार किया कि जब्त बाइक चोरी की है और इसी बाइक से वह शराब का धंधा भी करता है। इस बॉबी देओल ने बताया कि वर्ष 2020 में कुटुंबा और 2023 में उत्पाद थाना द्वारा शराब के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने बताया कि बॉबी देओल को चोरी की बाइक और शराब के अवैध व्यापार के मामले में गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने हंसते हुए कहा, "हम भी एक पल के लिए चौंक गए थे, लेकिन जल्दी ही समझ गए कि ये कोई फिल्मी बॉबी देओल नहीं है।
About The Author
