मुंबई बस हादसा: ब्रेक फेल होने से 7 की मौत, 49 घायल, ड्राइवर गिरफ्तार
मुंबई। कुर्ला इलाके में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसे में BEST की बस ने कई लोगों को कुचल दिया। हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 49 घायल सायन और कुर्ला भाभा अस्पताल में भर्ती हैं। यह हादसा कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडकर नगर के पास हुआ। BEST की यह बस कुर्ला से अंधेरी जा रही थी। हादसे का कारण ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। आरोप है कि ड्राइवर संजय मोरे, जो 1 दिसंबर को ही कॉन्ट्रैक्ट ड्राइवर के रूप में नियुक्त हुआ था, हादसे वाले दिन पहली बार बस चला रहा था। उसने ब्रेक की जगह गलती से एक्सलरेटर दबा दिया, जिससे बस की रफ्तार बेकाबू हो गई। ड्राइवर को पुलिस ने मौके से हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया है।
चश्मदीदों का बयान
घटनास्थल पर मौजूद चश्मदीद जैद अहमद ने बताया कि बस लहरा रही थी और तेज गति से जा रही थी। उन्होंने देखा कि बस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। जैद और उनके दोस्तों ने घायलों को बाहर निकालने और अस्पताल पहुंचाने में मदद की। घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों की पहचान का काम चल रहा है। अस्पताल में घायलों का इलाज जारी है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
सरकारी प्रतिक्रिया और सहायता
सरकार ने हादसे को लेकर गहरी संवेदना व्यक्त की है। मामले की जांच तेज कर दी गई है और प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। यह हादसा मुंबई में यातायात और सार्वजनिक परिवहन की सुरक्षा पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े करता है।
About The Author
