पटना के कंकड़बाग में दिनदहाड़े गैस वेंडर का मर्डर

सिलेंडर लेकर जा रहा था, करीब से मारी गोली अस्पताल पहुंचते ही मौत

पटना के कंकड़बाग में दिनदहाड़े गैस वेंडर का मर्डर

पटना। पटना में गुरुवार को दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने गैस वेंडर की गोली मारकर हत्या कर दी है। गोली चलने की आवाज भी वेंडर के साथी को सुनाई नहीं दी। पुलिस को शक है कि साइलेंसर लगी पिस्टल से गोली मारी गई है। इस मर्डर का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि वेंडर अपने एक साथी के साथ हाथ गाड़ी पर सिलेंडर लेकर जा रहा है। पीछे से एक बाइक पर दो लोग आते हैं। गाड़ी पर पीछे बैठा शख्स पास पहुंचते ही वेंडर को गोली मार देता है। घटना कंकड़बाग थाना इलाके के एलआईजी पार्क के पास की है। एएसपी स्वीटी शेहरावत ने बताया कि एक बाइक पर सवार दो की संख्या मे आए अपराधियों ने गैस सिलेंडर सप्लाई करने वाले रंजीत राम को गोली मारी है। अपराधियों की जल्द पहचान कर ली जाएगी।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस 
 घटना के संबंध में कंकड़बाग थाना प्रभारी का कहना है कि गैस सिलेंडर रंजीत कुमार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी है। रंजीत कुमार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद घटनास्थल पर परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। परिजन अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि गोली मारने का क्या कारण है यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटनास्थल के आसपास का सीसीटीवी खंगाला जा रहा है। बहुत जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा।
Views: 0
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts