हजारीबाग में नक्सलियों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग के 5 ट्रकों को जलाया

 हजारीबाग में नक्सलियों ने  कोयला ट्रांसपोर्टिंग के 5 ट्रकों को जलाया

हजारीबाग।  हजारीबाग के केरेडारी थाना क्षेत्र के चट्टी बरियातू में देर रात नक्सलियों ने कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे 5 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान नक्सलियों ने ट्रक ड्राइवरों के साथ मारपीट की और कई राउंड फायरिंग भी की। घटना के समय 10-12 नक्सली मौजूद थे, जिन्होंने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। घटना के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि नक्सली इस घटना को रामेश्वर महतो उर्फ पहाड़ी के घर पर पुलिस द्वारा की गई कुर्की से नाराज होकर अंजाम दे रहे थे। हाल ही में 29 सितंबर को केरेडारी पुलिस ने रामेश्वर महतो के घर पर कुर्की की थी, जिसके बाद यह हमला हुआ।

मौके पर आगजनी और हिंसा

नक्सलियों ने 6 ट्रकों की एक कतार में आग लगाई, जिसमें से केवल एक हाइवा को नहीं जलाया गया। मौके पर मौजूद ड्राइवरों ने बताया कि नक्सली पेट्रोल लेकर आए थे और उन्होंने अन्य ट्रकों को आग के हवाले कर दिया। हालांकि, एक हाइवा को छोड़कर बाकी ट्रकों को जलाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। यह सवाल भी उठ रहा है कि नक्सलियों ने इस हाइवा को क्यों नहीं जलाया, और इसके पीछे क्या मकसद था।

पुलिस की कार्रवाई जारी

घटना के बाद 5 ट्रकों को भारी नुकसान हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बड़कागांव SDPO कुलदीप कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार और थाना प्रभारी अजित कुमार को मौके पर भेजा। NTPC के अधिकारी रोहित पाल भी घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह भी पहुंचे और पुलिस छापामारी अभियान शुरू हो गया है। इस क्षेत्र में हाल ही में हुई एक अन्य घटना की जांच भी अभी जारी है, जहां अपराधियों ने दिन-दहाड़े एक कंपनी में घुसकर गोलीबारी की थी।

Views: 3
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts