रांची: ट्रक की चपेट में आए सीयूजे के दो छात्र, मौके पर मौत, छात्रों में आक्रोश

रांची: ट्रक की चपेट में आए सीयूजे के दो छात्र, मौके पर मौत, छात्रों में आक्रोश

रांची। रांची जिले के मांडर थाना क्षेत्र में सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड (सीयूजे) के दो छात्रों की मौत हो गई। मालटोटी डाइवर्सन के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की मौके पर ही जान चली गई। मृतकों की पहचान देवदास मंडल और ऐश्वर्या के रूप में हुई है। देवदास पीएचडी स्कॉलर था, जबकि ऐश्वर्या मास्टर्स के पहले वर्ष की छात्रा थी। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों छात्र मांडर में एक साथ रहते थे और अपनी बाइक से ब्रांबे कैंपस से मनातू कैंपस जा रहे थे। इसी दौरान मालवाहक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि दोनों छात्र काफी दूर तक सड़क पर घिसटते चले गए। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में सीयूजे के छात्र और प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे। आक्रोशित छात्रों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और सड़क पर धरना देकर बैठ गए। मृतकों के शव करीब चार घंटे तक घटनास्थल पर ही पड़े रहे। छात्रों का आरोप है कि पुलिस ने हादसे के बाद समय पर कोई उचित कार्रवाई नहीं की, जिससे ट्रक चालक फरार होने में सफल रहा। घटनास्थल पर पहुंचे छात्रों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों का कहना था कि प्रशासन की सुस्ती के चलते ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, सड़क पर जाम लगने से वाहनों की लंबी कतार लग गई। बाद में प्रशासन ने एंबुलेंस भेजकर शव को हटाने की प्रक्रिया शुरू की। हादसे में मारे गए देवदास मंडल पश्चिम बंगाल के सुंदरवन के रहने वाले थे, जबकि ऐश्वर्या हावड़ा की रहने वाली थी। उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। हालांकि, प्रशासन ने उन्हें केवल गंभीर चोट लगने की बात बताई ताकि वे घबराएं नहीं। वहीं, सड़क पर जाम के कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस और प्रशासन मौके पर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटे हुए हैं। छात्रों का कहना है कि जब तक दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, वे प्रदर्शन जारी रखेंगे।

Views: 1
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts