औरंगाबाद : तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में बाइक सवार युवक की मौत
अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में एक 22 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान देव थाना क्षेत्र के केताकी गांव निवासी नागदेव बैठा के पुत्र राहुल कुमार के रूप में की गई है। राहुल बिजली मिस्त्री का काम करता था और रोज़ की तरह शुक्रवार को भी काम से संबंधित सामान खरीदने के लिए बाइक से डेहरी ऑन सोन जा रहा था। जैसे ही वह राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायपुरा मोड़ के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार से आ रहे एक बेकाबू अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि राहुल सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायल अवस्था में पड़ा रहा युवक, अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद युवक काफी देर तक सड़क किनारे तड़पता रहा। कुछ राहगीरों ने जब उसे देखा तो आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही राहुल को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे। बेटे का शव देखते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि राहुल तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और परिवार की पूरी जिम्मेदारी उसी के कंधे पर थी। पिता नागदेव बैठा खेती-बारी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।
पुलिस जांच में जुटी, परिजन मांग रहे मुआवजा
सूचना पर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि घटना रायपुरा मोड़ के पास की है। परिजनों की ओर से अब तक कोई लिखित आवेदन नहीं मिला है। आवेदन मिलने पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। वहीं परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत कोष के तहत मुआवजे की मांग की है। फिलहाल परिवार में मातम का माहौल है और गांव के लोग परिजनों को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं।
About The Author
