औरंगाबाद : सोन नदी में नाव पलटी, एक की मौत, छह लापता
खेती के लिए नदी पार कर रहे थे ग्रामीण, SDRF की टीम जुटी तलाश में
औरंगाबाद। औरंगाबाद में रघुनाथपुर बालू घाट के पास सोन नदी में बड़ा हादसा। नदी पार कर रहे ग्रामीणों की नाव अचानक पलट गई, जिससे एक युवती की मौत हो गई और छह लोग अब भी लापता हैं। नाव में कुल 17 लोग सवार थे, जिनमें से दस लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया पाई। मृतका की पहचान बड़ेम निवासी शमीम अंसारी की पुत्री तमन्ना (20) के रूप में हुई है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई पाई।
सूचना मिलते ही नवीनगर ब्लॉक के बड़ेम थाना क्षेत्र की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि लापता लोगों में ज्यादातर महिलाएं हैं। नाव सवार सभी लोग सोन डीला की ओर आलू की खेती करने जा रहे थे। बीच मजधार में अचानक नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर पलट गई पाई। जिन्हें तैरना आता था, वे किसी तरह किनारे तक पहुंच गए, जबकि बाकी लोग नदी की तेज धारा में बह गए। स्थानीय मछुआरे और गोताखोर लगातार तलाश में जुटे हैं। प्रशासन ने SDRF की टीम को भी मौके पर बुलाया है ताकि लापता लोगों को जल्द से जल्द खोजा जा सके।
पुलिस ने बताया कि नदी में इस समय जलस्तर काफी ऊंचा है, जिससे रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई हो रही है। आसपास के गांवों के लोगों को वहां आने से रोका गया है ताकि बचाव कार्य में बाधा न पड़े पाई। यह हादसा फिर एक बार ग्रामीण इलाकों में बिना सुरक्षा उपायों के नाव से यात्रा करने के खतरों को उजागर करता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदी पार करते समय सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल करें और अधिक भीड़भाड़ से बचें।
About The Author
