औरंगाबाद में बस-ट्रक टक्कर में कंडक्टर की मौत, 12 यात्री घायल

 औरंगाबाद में बस-ट्रक टक्कर में कंडक्टर की मौत, 12 यात्री घायल

 औरंगाबाद। रविवार की सुबह औरंगाबाद के मदनपुर में NH-19 पर झारखंड से उत्तर प्रदेश जा रही सवारी बस ने आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बस कंडक्टर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे में  12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा मदनपुर थाना क्षेत्र के ताराडीह गांव के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में करीब 30 से 35 लोग सवार थे और अधिकांश यात्री सो रहे थे। अचानक तेज आवाज सुनकर यात्री चौंके और देखा कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। बस में सवार यात्रियों में से जो आगे बैठे थे, वे ज्यादा घायल हुए हैं।

मृतक और घायलों की पहचान

मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के बजहा मिश्रण घिसापुर निवासी 31 वर्षीय सूरज कुमार के रूप में हुई है। घायलों में झारखंड के रांची निवासी रामनिवास, मध्य प्रदेश के रीवा जिले के पल्लवी पांडे, यूपी के चंदौली जिले के विकास कुमार, रायबरेली के आकाश कुमार, प्रयागराज के दिवाकर पांडे, कानपुर के सिद्धार्थ तिवारी, वाराणसी के मनोज कुमार, जौनपुर के संतोष कुमार और देवरिया के शैलेश कुमार शामिल हैं।

पुलिस और स्थानीय लोगों का सहयोग

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को जानकारी दी, जिसके बाद मदनपुर थाने की पुलिस ने घायलों को मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

Views: 5
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND