शेरघाटी में चोरों का तांडव: तीन घरों से लाखों के जेवर और नकदी चोरी

शेरघाटी में चोरों का तांडव: तीन घरों से लाखों के जेवर और नकदी चोरी

शेरघाटी। गया जिले के शेरघाटी स्थित शेखपुरा के शास्त्री नगर मुहल्ले में बीती रात चोरों ने पांच घरों को निशाना बनाया। इनमें से तीन घरों में चोरों को बड़ी सफलता मिली। बुधनी देवी, सुनील चौधरी और सुरेंद्र पासवान के घर से चोर लाखों रुपए के आभूषण, पीतल और तांबे के बर्तन, साथ ही करीब एक लाख रुपए नकदी लेकर फरार हो गए। बुधनी देवी ने बताया कि 2 मार्च को उनकी बेटी की शादी है। शादी की तैयारियों के लिए उन्होंने कर्ज लेकर सोने-चांदी के जेवर और नकदी जुटाई थी। ये सभी सामान बक्से और अटैची में रखा था, जिसे चोर घर के बाहर खेत में ले जाकर खाली कर गए। चोरी की यह घटना उनके लिए आर्थिक और मानसिक दोनों तरह से बड़ा झटका है।

पांच लाख के जेवर और 60 हजार नकदी की चोरी

मुनकी देवी ने बताया कि उनके घर से तीनों बहुओं के पांच लाख के सोने-चांदी के आभूषण और 60 हजार नकदी गायब हो गए। उन्होंने कहा कि चोर छत के रास्ते घर में घुसे और पूरा घर खंगाल कर कीमती सामान लेकर फरार हो गए।

अन्य घरों में भी चोरी का प्रयास

प्रभु प्रसाद के घर में भी चोरों ने घुसने की कोशिश की, लेकिन मजबूत दरवाजे के कारण वे अंदर नहीं जा सके। वहीं, सुनील चौधरी ने शिकायत की कि पुलिस मौके पर देर से पहुंची और ठीक से छानबीन भी नहीं की।

पुलिस की प्रतिक्रिया

थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की शिकायत दर्ज कर ली गई है। मौके पर छानबीन के बाद चोरों की तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस ने दावा किया कि जल्द ही इस मामले में कार्रवाई करते हुए दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।

Views: 3
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND