बिहार चुनाव: कांग्रेस की पहली सूची लगभग तैयार, औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह कुटुंबा से राजेश राम मैदान में उतरेंगे

बिहार चुनाव: कांग्रेस की पहली सूची लगभग तैयार, औरंगाबाद से आनंद शंकर सिंह  कुटुंबा से  राजेश राम मैदान में उतरेंगे

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। पहले चरण की सीटों पर नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने की कवायद तेज कर दी है। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस की पहली सूची तैयार हो चुकी है और इसमें शामिल 13 नामों को लेकर पार्टी में लगभग सहमति बन गई है। औपचारिक घोषणा जल्द होने की संभावना है।

सूत्रों के मुताबिक, बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम अपनी पारंपरिक सीट कुटुंबा से ही चुनाव लड़ेंगे, जबकि कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान को एक बार फिर कदवा से टिकट मिलेगा। औरंगाबाद विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक आनंद शंकर सिंह को दोबारा प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी को उम्मीद है कि आनंद शंकर सिंह अपने क्षेत्र में संगठन और जनता के बीच मजबूत पकड़ के बल पर बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

इसके अलावा किशनगंज से इजहारुल हुसैन, मनिहारी से मनोहर प्रसाद सिंह, मुजफ्फरपुर से विजेंद्र चौधरी, करहगर से संतोष मिश्रा, बेगूसराय से अमिता भूषण, बछवाड़ा से यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रकाश गरीब दास, रीगा से अमित कुमार टुन्ना, रोसड़ा से बीके रवि, वारिसलीगंज से सतीश कुमार और चेनारी से मंगल राम को टिकट मिलने की संभावना है। इधर, कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की आज ऑनलाइन बैठक बुलाई गई है, जिसमें उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने पर चर्चा होगी। इसके बाद 11 अक्टूबर को केंद्रीय चुनाव समिति सूची पर अंतिम मुहर लगाएगी।

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस ने महागठबंधन के सहयोगी दल राजद को संकेत दिया है कि सीट बंटवारे की प्रक्रिया में देरी न की जाए। पार्टी ने साफ कहा है कि यदि जल्द सहमति नहीं बनी, तो वह पहले चरण की सीटों पर अपने प्रत्याशियों का नामांकन शुरू कर देगी।

Views: 27
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND