जनसुराज ने 51 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी, मोरवा से कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर मैदान में
पीके की गैरमौजूदगी में पार्टी ने खोला चुनावी पत्ता, राघोपुर सीट पर अब भी सस्पेंस बरकरार
पटना। प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने गुरुवार को अपने 51 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। पटना के शेखपुरा हाउस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। इस दौरान प्रशांत किशोर खुद मौजूद नहीं रहे। लिस्ट जारी होते ही कई स्थानों पर टिकट से वंचित कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई और हंगामा भी किया।

जारी सूची में समस्तीपुर की मोरवा विधानसभा सीट से जननायक कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर, अस्थावां से पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की बेटी लता सिंह, और गोपालगंज से प्रीति किन्नर को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं, मशहूर गणितज्ञ केसी सिन्हा को पटना के कुम्हरार से और पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील वाईबी गिरी को सारण के मांझी से टिकट मिला है।

जातीय समीकरण पर भी रखा गया ध्यान
जनसुराज ने अपनी पहली लिस्ट में जातीय संतुलन बनाए रखने की कोशिश की है। जारी आंकड़ों के मुताबिक, पार्टी ने सबसे अधिक 17 उम्मीदवार अत्यंत पिछड़े वर्ग (EBC) से उतारे हैं। इसके अलावा OBC से 11, SC/ST से 7, अल्पसंख्यक वर्ग से 9 और सामान्य वर्ग से 7 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।

राघोपुर सीट पर अब भी संशय बरकरार
दिलचस्प बात यह है कि राघोपुर सीट से पार्टी ने अभी तक किसी उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। माना जा रहा है कि यहां आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के मुकाबले प्रशांत किशोर खुद मैदान में उतर सकते हैं। इससे पहले पीके ने कहा था कि वे अपनी जन्मभूमि या कर्मभूमि से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने अपनी जन्मभूमि करगहर से रितेश पांडेय को उम्मीदवार बनाया है, जबकि अपनी कर्मभूमि राघोपुर पर अब तक फैसला नहीं लिया गया है।
नई राजनीतिक सोच के साथ नई टीम
पार्टी ने दावा किया था कि वह 90 प्रतिशत नए चेहरों को मौका देगी, और लिस्ट देखकर यह बात काफी हद तक सही साबित होती दिख रही है। अधिकांश उम्मीदवार पहली बार चुनावी मैदान में उतर रहे हैं। उम्र के लिहाज से सबसे वरिष्ठ उम्मीदवार वकील वाईबी गिरी (70 वर्ष) हैं, जबकि सबसे युवा उम्मीदवार आरसीपी सिंह की बेटी लता सिंह (35 वर्ष) हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह ने कहा कि जनसुराज हर एक-दो दिन के अंतराल पर नई लिस्ट जारी करता रहेगा। आगामी 11 अक्टूबर से चुनाव अभियान की औपचारिक शुरुआत होगी, जिसकी कमान खुद प्रशांत किशोर राघोपुर से संभालेंगे।
About The Author
