रोहतास : पुलिस के सामने चचेरे चाचा ने भतीजी को गोली मारकर उतारा मौत के घाट
रोहतास। रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के किरहिंडी गांव में शुक्रवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब मामूली नाली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस की मौजूदगी में ही एक युवती को गोलियों से भून दिया गया। आरोपी और मृतका के बीच चचेरे रिश्ते थे। घटना के बाद से गांव में सन्नाटा और भय का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, सुबह नाली के पानी के बहाव को लेकर किरहिंडी गांव निवासी बिहारी सिंह और उनके पड़ोसी सुधाकर सिंह के परिवार के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि दोनों पक्षों में जमकर विवाद शुरू हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया।
लेकिन जैसे ही पुलिस टीम वहां से हटने लगी, तभी अचानक बिहारी सिंह का बेटा सुनील सिंह घर से हथियार लेकर आया और बिना कुछ कहे सीधे फायरिंग कर दी। गोली सुधाकर सिंह की बेटी शिवानी कुमारी उर्फ गोल्डी (20 वर्ष) के गर्दन में जा लगी, जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ी। गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना में गोल्डी के भाई शिवम कुमार को भी छर्रा लग गया, जिसे घायल अवस्था में सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया है। मृतका इंटर की छात्रा बताई जा रही है और पूरे गांव में उसकी मौत के बाद मातम छा गया है। घटना के वक्त ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। महिलाओं ने शव पकड़कर चीख-पुकार मचा दी। वहीं, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि डायल 112 पुलिस टीम मौके पर मौजूद थी, लेकिन उसने घटना रोकने के बजाय तमाशबीन की भूमिका निभाई।
मृतका के चाचा अमरजीत सिंह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस ने आरोपी पक्ष से पैसा लिया और वीडियो बनाने लगी। तभी आरोपी सुनील की पत्नी ने बंदूक लाकर दी और सुनील ने गोल्डी के गले में गोली मार दी। उन्होंने बताया कि सुनील सिंह रिश्ते में उनका चचेरा भाई है और गोल्डी उसकी भतीजी लगती थी।
दूसरी ओर, डायल 112 टीम के सब इंस्पेक्टर ने कहा कि पुलिस विवाद सुलझाकर लौट रही थी, तभी अचानक गोलीबारी की सूचना मिली। पुलिस वापस पहुंची तो आरोपी फरार हो चुके थे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया।
रोहतास एसपी रौशन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह पारिवारिक विवाद का मामला है। पुलिस ने आरोपी सुनील सिंह की ओर से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है। घटनास्थल को सुरक्षित कर फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम ने जांच शुरू कर दी है। एसपी ने कहा कि मृतका की हत्या बेहद दुखद है, और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, पुलिस टीम की भूमिका की भी जांच की जा रही है कि गोलीबारी के दौरान वे मौके पर थीं या नहीं। वहीं, गांव में इस घटना के बाद भारी तनाव का माहौल है। एहतियातन इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि स्थिति नियंत्रण में बनी रहे।
About The Author
