तमिलनाडु के करूर में विजय की रैली में भगदड़, 36 की मौत, 58 से अधिक घायल
जिनमें 16 महिलाएं और 8 बच्चे शामिल
रैली के लिए 10 हजार लोगों की परमिशन थी। प्रशासन को 50 हजार लोगों के जुटने का अनुमान था, लेकिन वहां करीब 1 लाख 20 हजार लोग एकत्र हो गए थे।
तमिलनाडु। तमिलनाडु के करूर जिले में शनिवार शाम अभिनेता से नेता बने विजय की पार्टी तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) की रैली के दौरान बड़ा हादसा हो गया। भारी भीड़ के बीच भगदड़ मचने से 36 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 16 महिलाएं और 8 बच्चे शामिल हैं। 58 से अधिक लोग घायल हैं, जिनमें कई की हालत नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
रैली में अचानक भगदड़ तब मची जब मंच से विजय ने पुलिस और कार्यकर्ताओं से एक 9 साल की बच्ची को ढूंढने की अपील की, जो भीड़ में गुम हो गई थी। यह घोषणा होते ही अफरा-तफरी मच गई। हजारों लोग एक-दूसरे पर गिर पड़े, जिससे कई लोगों का दम घुट गया और कई मौके पर ही बेहोश हो गए। स्थिति बिगड़ते देख विजय ने अपना भाषण रोक दिया और शांति बनाए रखने की अपील की। वे इसके बाद मंच छोड़कर चले गए।
प्रशासन ने रैली के लिए 10 हजार लोगों की अनुमति दी थी, लेकिन वास्तविकता कहीं बड़ी निकली। अनुमानित 50 हजार की जगह करीब 1 लाख 20 हजार लोग पहुंच गए, जिससे नियंत्रण पूरी तरह टूट गया और हादसा हो गया।
हादसे की खबर मिलते ही मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने चेन्नई में उच्च स्तरीय बैठक बुलाई और स्वास्थ्य मंत्री एम.ए. सुब्रमणियन, वरिष्ठ अधिकारियों और जिला प्रशासन से लगातार संपर्क बनाए रखा। उन्होंने एडीजीपी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए और करूर जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे घायलों से मिलेंगे और मृतकों के परिजनों से संवेदना प्रकट करेंगे।
तमिलनाडु सरकार ने पीड़ित परिवारों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है। मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही नजदीकी जिलों तिरुचिरापल्ली, सलेम और डिंडीगुल से मेडिकल टीमें करूर भेजी गई हैं, ताकि घायलों का तुरंत इलाज किया जा सके।
यह हादसा तमिलनाडु की राजनीति और फिल्म जगत दोनों के लिए गहरा सदमा है। विजय की लोकप्रियता और उनके आयोजनों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए यह रैली ऐतिहासिक मानी जा रही थी, लेकिन अचानक हुई इस त्रासदी ने पूरे राज्य को शोक और चिंता में डाल दिया है।
About The Author
