लातेहार: अपराधियों ने कोयला ढुलाई कर रहे हाइवा पर की अंधाधुंध फायरिंग
लातेहार। लातेहार के बालूमाथ थाना क्षेत्र में गुरुवार अहले सुबह अपराधियों ने मगध से अडानी पावर प्लांट के लिए कोयला ढुलाई कर रहे हाइवा पर अंधाधुंध फायरिंग की। घटना बसिया रेलवे ब्रिज के पास स्थित साईं कृपा कैंप के नजदीक हुई। हालाँकि इस गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
12 से अधिक राउंड फायरिंग, पुलिस बरामद किए खोखे
स्थानीय निवासियों का कहना है कि अपराधियों ने करीब 12 से अधिक राउंड फायरिंग की। घटना की जानकारी मिलते ही बालूमाथ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से कई खोखे भी बरामद किए हैं।
इलाके में बढ़ी दहशत, कोयला ट्रांसपोर्टिंग पर अपराधियों की नजर
19 नवंबर को इसी इलाके में उग्रवादियों ने तुबेद कोल माइंस से कोयला ट्रांसपोर्ट कर रहे पांच हाइवा में आग लगा दी थी, जिसके कारण कोयले की ढुलाई 40 घंटे तक ठप रही। इसके बाद 24 नवंबर को एक बार फिर इसी माइंस से कोयला लेकर जा रहे हाइवा पर फायरिंग की गई, जिससे एक वाहन पलट गया और चालक विकास कुमार घायल हो गया। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने और अपराधियों को पकड़ने की कोशिश में जुटी है। इस बार की गोलीबारी की घटना ने एक बार फिर कोयला ट्रांसपोर्टिंग को निशाने पर ले लिया है, जिससे व्यवसायिक गतिविधियों और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।
About The Author
