बिहार चुनाव की तारीखों का आज होगा एलान, शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा आयोग
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज हो सकता है। चुनाव आयोग ने इसके लिए शाम 4 बजे दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है। माना जा रहा है कि जैसे ही तारीखों की घोषणा होगी, पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। चुनाव आयोग को 22 नवंबर 2025 तक पूरी चुनावी प्रक्रिया समाप्त करनी है। इस बीच सभी प्रमुख दलों ने आयोग से छठ पूजा के बाद मतदान कराने की मांग की है। संभावना जताई जा रही है कि इस बार चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे।
पिछले विधानसभा चुनाव 2020 में तीन चरणों में हुए थे। उस दौरान 20 अक्टूबर से 7 नवंबर तक वोटिंग चली थी और 10 नवंबर को परिणाम घोषित किए गए थे। इससे पहले 2015 में पांच चरणों में मतदान हुआ था और 8 नवंबर को नतीजे आए थे। चुनाव तैयारियों को लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने रविवार को पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। उन्होंने बताया कि राज्य में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया पूरी तरह सफल रही है। मतदाता सूची में यह अब तक की सबसे बड़ी पहल साबित हुई है।
आयुक्त ने कहा कि जिन मतदाताओं के नाम, पता या उम्र में संशोधन हुआ है, उन्हें 15 दिनों के भीतर नया वोटर कार्ड उपलब्ध करा दिया जाएगा। SIR के अंतिम आंकड़ों के अनुसार, बिहार में मतदाताओं की कुल संख्या 6% घटकर 7.42 करोड़ रह गई है। फाइनल लिस्ट में 69.29 लाख पुराने नाम हटाए गए हैं, जबकि 21.53 लाख नए मतदाताओं के नाम जोड़े गए हैं।
About The Author
