बेलागंज में बस की टक्कर से दुकानदार की मौत
बेलागंज, गया। गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम पटना राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-22) पर बड़ा हादसा हो गया। बेलागंज बाईपास के पास सड़क पार कर रहे जन वितरण प्रणाली (PDS) के दुकानदार विजय शर्मा की अनियंत्रित बस की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
विजय शर्मा रैली गांव के रहने वाले थे और किसी शादी समारोह में शामिल होने बाईपास के पास पहुंचे थे। बताया जाता है कि वे जैसे ही सड़क पार कर रहे थे, पटना की ओर से तेज रफ्तार में आ रही बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वे मौके पर ही गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना की पुष्टि करते हुए बेलागंज थाना प्रभारी मनोज कुमार पांडे ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस बस चालक की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गयाजी स्थित मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घटना की सूचना मिलते ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी संख्या में लोग जुट गए और फरार बस चालक को जल्द पकड़े जाने की मांग की।
About The Author
