जेजे बोर्ड के प्रधान दंडाधिकारी ने किया बाल सुधार गृह का निरीक्षण

जेजे बोर्ड के प्रधान दंडाधिकारी ने किया बाल सुधार गृह का निरीक्षण

औरंगाबाद । व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी न्यायधीश सुशील कुमार सिंह ने रविवार को गया स्थित बाल सुधार गृह गया तथा  औरंगाबाद के बभंडी स्थित प्लेस ऑफ सेफ्टी का औचक निरीक्षण किया। पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि बाल सुधार गृह, गया में औरंगाबाद के 30 विधि विरुद्ध किशोर है। वही प्लेस ऑफ सेफ्टी, बभंडी में औरंगाबाद के 04 विधि विरुद्ध किशोर है। निरीक्षण के दौरान प्रधान दंडाधिकारी ने साफ-सफाई, खान-पान, पानी की व्यवस्था देखी। साथ ही परिसर तथा शौचालय की सफाई नियमित कराने का आदेश दिया। ठंड से बचने की समुचित व्यवस्था बनाए रखने को कहा। विधि विरुद्ध किशोरों से समस्या जानने का प्रयास किया और उन्हें अनुशासन से रहने की सलाह दी। उपस्थित अधिकारियों को जरूरी आदेश दिए। इस अवसर पर किशोर न्याय परिषद के सदस्य प्रवीण कुमार भी मौजूद रहे।

Views: 0
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts