जनता का प्यार-बदलाव की पुकार, वजीरगंज में उठ रही हाथी की लहर
भाजपा और कांग्रेस के दिगगजों को मिल रही कड़ी चुनौती
गया। बहुजन समाज पार्टी के वजीरगंज विधानसभा प्रत्याशी चितरंजन कुमार उर्फ़ चिंटू भैया ने आज अपनी जोशीली जनसंपर्क यात्रा के तहत सहिया, बारागंधार, कमलापुर, पटवा टोली, सलेमपुर और एस.एस. कॉलोनी का दौरा किया। चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया ने कहा कि जनता के अपार उत्साह और स्वागत ने यह साबित कर दिया कि वजीरगंज की जनता अब बदलाव के मूड में है।
बुजुर्गों के आशीर्वाद, युवाओं की ऊर्जा और माताओं-बहनों के विश्वास ने इस यात्रा को जनआंदोलन का रूप दे दिया। चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया ने कहा कि यह सिर्फ जनसंपर्क यात्रा नहीं, बल्कि जनता के आशीर्वाद की यात्रा है। वजीरगंज अब ठहराव नहीं, तरक्की की राह चाहता है। हम शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और विकास को हर घर तक पहुँचाएँगे। यही हमारा प्रण, यही हमारा संकल्प है। उन्होंने आगे कहा कि वजीरगंज की जनता का यह विश्वास हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

यह यात्रा अब चुनावी नहीं रही,यह वजीरगंज के उज्जवल भविष्य की शुरुआत बन चुकी है। इस दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं, युवाओं और महिलाओं की उल्लेखनीय भागीदारी रही। बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज प्रत्याशियों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गए हैं। वजीरगंज विधानसभा की लड़ाई भाजपा और कांग्रेस की सीधी नहीं, बल्कि भाजपा, बसपा और कांग्रेस के बीच की दिख रही है। चितरंजन कुमार का कहना है कि हाथी हारता नहीं है, हाथी के सामने शेर भी रास्ता बदलकर चला जाता है।
इस बार वह वजीरगंज विधानसभा सीट से चुनाव जीतेंगे और जनता की सेवा करेंगे। कहा कि चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया विकास का नया चेहरा, वजीरगंज की नई उम्मीद है। बता दें कि बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया ने बीजेपी उमीदवार वीरेंद्र सिंह और कांग्रेस उम्मीदवार अवधेश सिंह को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। दिग्गजो के बीच बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार उर्फ चिंटू भैया अपना चुनाव प्रचार जोर-शोर से चला रहे हैं और रेस में मजबूती से बने हुए हैं। चितरंजन कुमार का दावा है कि वह चुनाव जीत रहे हैं।
About The Author
