औरंगाबाद जिले के नए पुलिस अधीक्षक बने अम्बरीष राहुल
औरंगाबाद। बिहार सरकार ने हाल ही में पुलिस विभाग में बड़े स्तर पर फेरबदल की घोषणा की है। इस आदेश के तहत भारतीय पुलिस सेवा के 29 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है, जिनमें से प्रमुख बदलावों में से एक औरंगाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक का भी हुआ है। नवीनतम आदेश के अनुसार, औरंगाबाद जिले की पुलिस अधीक्षक डॉ. स्वप्ना गौतम मेश्राम को अब समादेष्टा बीवीएस पुलिस -3 और समादेष्टा बीवीएस पुलिस -17 बोधगया का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वहीं, औरंगाबाद जिले के नए पुलिस अधीक्षक के रूप में नवादा जिले के एसपी अम्बरीष राहुल की नियुक्ति की गई है। अम्बरीष राहुल के आगमन से औरंगाबाद जिले के नागरिकों को नए नेतृत्व के तहत पुलिसिंग में सुधार की आशा है। अम्बरीष राहुल की नियुक्ति के साथ, जिलेवासियों को उम्मीद है कि वह अपराध नियंत्रण में प्रभावी कदम उठाएंगे और आम जनता के बीच बेहतर पुलिस सेवा सुनिश्चित करेंगे। नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के पदभार ग्रहण करने से पहले, औरंगाबाद जिले में अपराध और सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई थी। अब जब अम्बरीष राहुल ने पद संभाल लिया है, तो उनकी प्राथमिकता होगी कि वह जिले की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करें और लोगों के विश्वास को फिर से स्थापित करें। सरकारी आदेश में इस बदलाव के पीछे की मंशा यह है कि पुलिस प्रशासन को नई ऊर्जा और दिशा मिले, जिससे कि राज्य के सभी जिलों में सुरक्षा की स्थिति और बेहतर हो सके।
About The Author
