औरंगाबाद : डीएम की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की हुई समीक्षा बैठक

औरंगाबाद : डीएम की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की हुई समीक्षा बैठक

औरंगाबाद। औरंगाबाद समाहरणालय के सभा कक्ष में आज जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शिक्षा विभाग में चल रही विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करना था। बैठक की शुरुआत जिला पदाधिकारी श्री श्रीकांत शास्त्री द्वारा गत बैठक के अनुपालन की समीक्षा से हुई। इसके बाद शिक्षा विभाग में संचालित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

महत्वपूर्ण निर्देश और योजनाएँ

जिला पदाधिकारी ने सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के शौचालय एवं स्नानागार में टाइल्स लगवाने का निर्देश दिया, साथ ही छात्राओं के कमरों में भी टाइल्स लगाने का कार्य कराने को कहा। उन्होंने विशेष रूप से के.जी.बी.वी. दाउदनगर में टाइप IV का भवन निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने का आदेश दिया, क्योंकि यह कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ था। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने असैनिक कार्यों के अंतर्गत संचालित अतिरिक्त कमरों का निर्माण, शौचालय निर्माण, समरसेबल, मरम्मति एवं जिर्णोद्धार आदि कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी दी। जिला पदाधिकारी ने इन कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समय पर पूरा करने का सख्त निर्देश दिया।

निरीक्षण और अनुशासन

जिला पदाधिकारी ने विद्यालयों में चल रहे निरीक्षण की भी समीक्षा की। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना ने बताया कि पिछले माह में 345 शिक्षक/शिक्षिकाएं अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाए गए थे, जिनका वेतन काटा गया। जिला पदाधिकारी ने आदेश दिया कि विद्यालयों की गहनता से निरीक्षण किया जाए और जिन विद्यालयों में संसाधनों की कमी है, वहां शीघ्र कार्य पूर्ण किया जाए। इसके अलावा, पीएम पोषण योजना, FLN किट का वितरण, पाठ्यपुस्तक और अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की भी समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

बैठक में भाग लेने वाले अधिकारी

इस बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना दयाशंकर, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी योजना एवं लेखा दीपक कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पीएम पोषण योजना रवि कुमार रोशन, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक शिक्षा भोला कुमार कर्ण, सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, सभी संभाग प्रभारी और सभी अभियंता उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने बैठक में सक्रिय रूप से भाग लिया और विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की।इस समीक्षात्मक बैठक का मुख्य उद्देश्य शिक्षा विभाग में चल रही योजनाओं को सफलतापूर्वक और समय पर पूरा करना था, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध कराए जा सकें।

Views: 0
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts