दरभंगा में चालक के पद पर तैनात औरंगाबाद के पुलिस जवान की सड़क हादसे में मौत
दरभंगा। दरभंगा जिले के मनिगाछी पुलिस स्टेशन में वाहन चालक के पद पर तैनात औरंगाबाद के बिहार पुलिस सिपाही रविकांत कुमार की मंगलवार की शाम एक सड़क हादसे में मौत हो गई। 27 वर्षीय रविकांत औरंगाबाद जिले के उपहरा थाना क्षेत्र के तेयाप गांव के निवासी विनोद कुमार सिंह का पुत्र था। घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। घटना के विवरण के अनुसार, राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर शाम के समय एक तेज गति से आ रही पिकअप वैन को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। पिकअप वैन ने रुकने की बजाय भागने की कोशिश की। इसके बाद, रविकांत कुमार अपने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पुलिस वाहन में बैठकर पिकअप का पीछा करने लगे। इसी दौरान, पुलिस की गाड़ी राजे टोल प्लाजा के पास एक ऑटो से टकरा गई और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने 10 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में रविकांत कुमार की मौत हो गई, जबकि तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और उनका इलाज एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है। ऑटो चालक भी इस टक्कर में घायल हुआ है और उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मनिगाछी थाने के एसएचओ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि रविकांत कुमार ने मनिगाछी पुलिस स्टेशन में अपना योगदान एक दिन पहले ही शुरू किया था। इससे पहले वह बिरौल पुलिस स्टेशन में तैनात थे। उनके निधन से पुलिस महकमे में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
About The Author
