नालंदा में PM मोदी का दौरा: जानिए पूरी योजना और तैयारियों का हाल

नालंदा में PM मोदी का दौरा: जानिए पूरी योजना और तैयारियों का हाल

नालंदा। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। 9 जून को पीएम पद की शपथ लेने के बाद, अब 19 जून को वे नालंदा को बड़ी सौगात देंगे। इस दौरे की तैयारी जोरशोर से की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 19 जून को नालंदा आगमन को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। वे राजगीर स्थित अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं। इसके अलावा, वे नालंदा विश्वविद्यालय के नवनिर्मित कैंपस का उद्घाटन भी करेंगे। पीएम के आगमन को ध्यान में रखते हुए गया एयरपोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। रविवार को एसएसपी आशीष भारती ने गया एयरपोर्ट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और कई जरूरी दिशा निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार, 19 जून को पीएम मोदी बनारस एयरपोर्ट से सुबह 8:30 बजे गया के लिए रवाना होंगे। सुबह 9:15 बजे उनका विशेष विमान गया एयरपोर्ट पहुंचेगा। यहां से सेना के विशेष हेलीकॉप्टर के जरिए वे नालंदा के लिए रवाना होंगे। नालंदा में वे अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में शामिल होंगे और वहां डेढ़ घंटे तक समारोह में शिरकत करेंगे।पीएम के आगमन के मद्देनजर गया एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रविवार को गया में हुई समीक्षा बैठक में सिटी एसपी प्रेरणा कुमार, नगर डीएसपी-2, एसडीपीओ बोधगया, और सीआईएसएफ के अधिकारी शामिल रहे। आपको बता दें कि तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का यह पहला बिहार दौरा है।

Views: 0
Tags:

About The Author

Saket Kumar Picture

साकेत कुमार, BJMC 

उप-सम्पादक

सोन वर्षा वाणी 

7766886433

Related Posts