8 युवक करकट गढ़ जलप्रपात में फंसे: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

 8 युवक करकट गढ़ जलप्रपात में फंसे: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

कैमूर। कैमूर जिले के चैनपुर पहाड़ी इलाके में स्थित करकट गढ़ जलप्रपात में पिकनिक मनाने गए 8 युवक पानी के तेज बहाव के कारण फंस गए हैं। यह घटना उस समय हुई जब लगभग एक दर्जन युवक पिकनिक के लिए वहां पहुंचे थे। अचानक जलधारा तेज हो गई, जिससे कुछ युवक उत्तर प्रदेश की ओर भाग निकले, जबकि 8 युवक जलधारा के बीच में स्थित एक ऊंचे टापू पर पेड़ पर चढ़कर फंस गए।

जिला प्रशासन की त्वरित कार्रवाई

इस घटना की जानकारी जैसे ही उनके साथियों ने प्रशासन को दी, जिला प्रशासन के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे। डीएम, एसपी, एसडीएम, डीएसपी सहित अन्य अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। हालांकि, पानी की तेज धार के चलते स्थानीय गोताखोर युवकों को सुरक्षित निकालने में असफल रहे।

बांध में पानी बंद, लेकिन बारिश बनी बाधा

कैमूर प्रशासन ने उत्तर प्रदेश प्रशासन से संपर्क कर बांध से पानी छोड़ना बंद कराया, जिससे जल प्रवाह कम हो सके। हालांकि, भारी बारिश के चलते जलधारा की स्थिति जस की तस बनी रही, और पूरी रात युवक वहां फंसे रहे। रात में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ को सूचना दी गई, जिसके बाद 40 की संख्या में टीम सोमवार को मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

युवकों की स्थिति और रेस्क्यू अभियान

रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे अधिकारियों के अनुसार, सभी युवक रोहतास जिले के कोचस इलाके के निवासी हैं। भभुआ एसडीएम विजय कुमार और डीएसपी शिव शंकर कुमार ने बताया कि रविवार को पिकनिक के दौरान ये घटना हुई। जलधारा अचानक तेज हो गई, जिससे 8 युवक फंस गए। सभी युवक फिलहाल सुरक्षित हैं और रेस्क्यू टीम की कोशिश जारी है कि उन्हें जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके। प्रशासन का कहना है कि सभी युवकों को जल्द ही सुरक्षित निकाल लिया जाएगा।

Views: 3
Tags:

About The Author

Aman Raj Verma Picture

Journalist

BIHAR - JHARKHAND

 

Related Posts