औरंगाबाद : रफीगंज में पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ एक अपराधी को किया गिरफ्तार
औरंगाबाद {रफीगंज}। रफीगंज थाना क्षेत्र के सिंघी बुर्जुग गांव से पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह अपराधी विकास कुमार है, जो पौथु थाना क्षेत्र के दल बिगहा गांव का निवासी है। जानकारी के मुताबिक, अपराधी अशोक यादव के घर आगनेयास्त्र संग आया था, जिसकी जानकारी पुलिस को मिली थी। इसके बाद, एसपी अमित कुमार द्वारा गाइडेंस में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें रफीगंज और औरंगाबाद एसटीएफ के साथ ही कासमा, पौथु और रफीगंज पुलिस भी शामिल थी। टीम ने अशोक यादव के घर पहुंचकर पुलिस के सामने आने का प्रयास किया, लेकिन वहां से एक व्यक्ति भागने की कोशिश कर गया, जिसे पुलिस बलों ने पकड़ लिया। उसके पास से देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए, साथ ही उसके पास एक मोबाइल भी था। इस मामले में रफीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और उसे जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि युवक के खिलाफ अन्य थानों में भी आपराधिक रिकॉर्ड है, और उसने अपने पिता को भी धमकिया दी थी। उसके पिता ने भी उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस ऑपरेशन में शामिल रहे पुलिसकर्मी रफीगंज थानाध्यक्ष गुफरान अली, कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम, पौथु थानाध्यक्ष आकाश कुमार के अलावा नीरज कुमार, मनीष कुमार, सुबोध कुमार आदि थे।
About The Author
