आपसी विवाद में पीट-पीटकर अधेड़ की हत्या, दो घायल
दाउदनगर (औरंगाबादे)। औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के वार्ड दो बालूगंज मुहल्ला में बुधवार की रात आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चली। मारपीट के इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी एक अधेड़ की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दो जख्मियों का इलाज चल रहा है। मृतक 45 वर्षीय अधेड़ रामजी यादव दाउदनगर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड पांच माली टोला का रहने वाला था। जबकि जख्मियों में उसी मोहल्ला निवासी धनंजय कुमार और राजू कुमार शामिल है। जिनका इलाज चल रहा है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में दाउदनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले में तहकीकात की जा रही है। कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मारपीट किस कारण से हुई यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन सूत्रों की मानें तो किसी बात को लेकर पहले दोनों पक्षों के बीच विवाद हुई और बहस होने लगी। बहस होते-होते मामला बढ़ गया और लाठी-डंडा चलने लगा, जिसमें माली टोला निवासी रामजी यादव, धनंजय कुमार व राजू कुमार जख्मी हो गए। घटना के बाद आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए दाउदनगर अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद नाजुक हालत देखते हुए रामजी यादव और धनंजय यादव को बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। जिसके बाद परिजन दोनों को गया मगध मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान ही देर रात को मौत हो गई। घटना के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही गया पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई।
About The Author
