करंट की चपेट में आए बाप-बेटी, पिता की मौत बेटी इलाजरत
स्पताल। औरंगाबाद में सोमवार को दुकान पर काम कर रहे एक वेल्डिंग मिस्त्री व उसकी बेटी करंट की चपेट में आ गए। जिसके कारण वेल्डिंग मिस्त्री की मौत हो गई। जबकि बेटी जख्मी हो गई। जिसकी इलाज सदर अस्पताल में चल रही है। घटना नवीनगर थाना के टंडवा रोड की है। मृतक 32 वर्षीय महेन्द्र प्रजापति रिसियप थाना क्षेत्र के दुधार गांव का रहने वाला था। इस घटना में मृतक की बेटी स्वीटी कुमारी जख्मी हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक का नवीनगर के टंडवा रोड में वेल्डिंग का दुकान है। वह ग्रील का काम करता था। सोमवार को वह अपना दुकान खोलने के बाद काम कर रहा था। बेटी भी उसके ही साथ थी। काम करने के दौरान ही दोनों करंट की चपेट में आ गए। जिसके कारण दोनों झुलस गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने दोनों को आनन-फानन में इलाज के लिए नवीनगर सरकारी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान ही वेल्डिंग मिस्त्री की मौत हो गई। जबकि उसकी बेटी को प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है। इधर वेल्डिंग मिस्त्री की मौत की जानकारी मिलते ही पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमॉर्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग की है।
About The Author
