चाकूबाजी में जख्मी महिला ने इलाज के दौरान मौत
दाउदनगर (औरंगाबाद)। चाकूबाजी में जख्मी एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। सोमवार की शाम गया मगध मेडिकल कॉलेज में उसने दम तोड़ा। मृतका की पहचान 35 वर्षीय महिला संजू कुंवर दाउदनगर थाना क्षेत्र के चौरम गांव की रहने वाली थी। 2० मई को मामूली बात को लेकर उत्पन्न विवाद में उक्त महिला को चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था। जिसके बाद जख्मी महिला को इलाज के लिए दाउदनगर पीएचसी में ले जाया गया था। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था, लेकिन सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने भी महिला की स्थिति नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था। जिसके बाद महिला की गया मगध मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था, लेकिन गंभीर रूप से जख्मी महिला की इलाज के दौरान ही मौत हो गई। जिसके बाद गया पुलिस द्बारा शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। महिला की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। महिला के साथ चाकूबाजी मामले में 2० मई को ही दाउदनगर थाना में दर्ज कर लिया गया था। जिसमें चौरम गांव निवासी शिवम कुमार, रंजीत चंद्रवंशी, विकास कुमार व सत्यम कुमार को आरोपी बनाया गया था। पुलिस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी शिवम कुमार व उसके पिता रंजीत चंद्रवंशी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष राजगृह प्रसाद ने बताया कि महिला के मौत की सूचना मिली है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
About The Author
